Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal: पश्चिमी नेपाल में भीषण सड़क हादसा, सड़क से फिसली, 10 मीटर नीचे जा गिरी बस; 2 यात्रियों की मौत

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 12:42 PM (IST)

    पश्चिमी नेपाल में बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 32 घायल हुए है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बस धरान से पोखरा की ओर जा रही थी तभी वह फिसल गई और सड़क से 10 मीटर नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि दो यात्रियों की मौत हो गई और बस चालक समेत 32 लोगों का नजदीकी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    पश्चिमी नेपाल में भीषण सड़क हादसा (Image: Representative)

    पीटीआई, काठमांडू। पश्चिमी नेपाल में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस के सड़क से फिसलकर गिर जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए। यह घटना तनहु जिले के ब्यास नगर पालिका-12 के घनसीकुवा में सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, बस धरान से पोखरा की ओर जा रही थी, तभी वह फिसल गई और सड़क से 10 मीटर नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि दो यात्रियों की मौत हो गई और बस चालक समेत 32 लोगों का नजदीकी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

    9 घायलों की हालत गंभीर

    घायलों में से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आगे के इलाज के लिए पोखरा ले जाया गया है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चला है।

    बता दें कि देश भर में खराब सड़क बुनियादी ढांचे के कारण नेपाल में सड़क दुर्घटनाएं काफी आम हैं, जिसमें प्रमुख रूप से पहाड़ी इलाके शामिल हैं।

    यह भी पढ़े: Nepal: नेपाल में राजशाही समर्थकों की पुलिस से झड़प के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, संदिग्ध आंदोलनकारी गिरफ्तार

    यह भी पढ़े: सोनौली से फर्जी कागजों के सहारे नेपाल जा रहे दो ईरानी नागरिक गिरफ्तार, एक साल से बिना वीजा भारत में रह रहे थे