बैंकॉक में भूकंप से भरभरा कर गिरी 33 मंजिला इमारत, चीनी कंपनी कर रही थी निर्माण; अब उठने लगे ये सवाल
म्यांमार और थाइलैंड में शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप ने भारी नुकसान किया है। भूकंप के कारण बैंकाक में चीनी कंपनी द्वारा बनाई जा रही इमारत भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हुई है और 32 लोगों के घायल होने की खबर है। भूकंप के झटकों को चीन की इस कंपनी की बनाई ये अधूरी इमारत कुछ ही सेकेंड भी नहीं झेल सकी।

जेएनएन, नई दिल्ली। म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के दौरान थाईलैंड के बैंकाक में 33 मंजिला ऊंची इमारत ढह गई। इस घटना की जांच में चीन की कंपनी का नाम आ रहा है। चीन की इस कंपनी की बनाई ये अधूरी इमारत कुछ ही सेकेंड में भरभराकर ढह गई। अब भी इसमें दर्जनों लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।
रविवार तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, 32 लोग घायल हैं और 83 लोग अभी भी लापता हैं। मरने वालों में से अधिकांश ढही हुई इमारत के निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूर हैं।
मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी
खोज और बचाव दल संभावित बचे लोगों का पता लगाने के लिए भीषण गर्मी में काम करना जारी रखे हुए हैं। थर्मल इमेजिंग ड्रोन ने कम से कम 15 लोगों का पता लगाया है, जो अभी भी जीवित हो सकते हैं। मलबे से अब तक आठ शव निकाले जा चुके है।
विशेषज्ञ उठा रहे इमारत की गुणवत्ता पर सवाल
बैंकाक में ऐसी कई निर्माणाधीन ऊंची इमारतें हैं, लेकिन भूकंप से अन्य किसी को इस तरह का विनाश नहीं झेलना पड़ा। विशेषज्ञ और अधिकारी अब ढह गई इमारत की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। करीब 4.5 करोड़ पाउंड की कथित लागत से ये बिल्डिंग तीन वर्षों से निर्माणाधीन थी।
थाइलैंड के उपप्रधानमंत्री ने दिए मामले की जांच के आदेश
थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने इस मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं तथा विशेषज्ञ समिति को इमारत ढहने का कारण निर्धारित करने के लिए सात दिन का समय दिया है। यूके के टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, एसएओ बिल्डिंग इटैलियन थाई डेवलपमेंट पीएलसी (आईटीडी) और चाइना रेलवे नंबर 10 (थाईलैंड) लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम था। चाइना रेलवे नंबर 10 कंपनी की इसमें 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।