Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Australia Firing: सिडनी गोलीबारी पर इजरायल के बाद बोले पीएम मोदी- 'आतंकवाद के खिलाफ हम आपके साथ'

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 06:44 PM (IST)

    इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने सिडनी में हुई गोलीबारी की निंदा की और इसे यहूदियों पर क्रूर हमला बताया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से यहूदी ...और पढ़ें

    Hero Image

    पीएम मोदी ने सिडनी गोलीबारी की निंदा की।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने रविवार को सिडनी में हुई गोलीबारी की निंदा करते हुए इसे यहूदियों पर एक क्रूर हमला करार दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ लड़ाई तेज करने का आग्रह किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्जोग ने यरुशलम में एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए कहा, "इस समय ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हमारे भाइयों और बहनों पर नीच आतंकवादियों ने एक बहुत ही क्रूर हमला किया है।"

    उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में यहूदी-विरोधी भावना की उस बड़ी लहर के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया जो ऑस्ट्रेलियाई समाज को परेशान कर रही है। ऑस्ट्रेलिया में अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि हमला यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया था।

    क्या बोले- पीएम नेतन्याहू

    इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलिया की सरकार पर सिडनी में रविवार को हुई गोलीबारी से पहले के समय में यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले मैंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को लिखा था कि आपकी नीति यहूदी विरोधी भावना की आग में घी डाल रही है। उन्होंने उस पत्र का जिक्र किया जो उन्होंने अगस्त में एंथनी अल्बानीज को भेजा था, जब कैनबरा ने फलस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने की घोषणा की थी।

    पीएम मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की

    पीएम मोदी ने सिडनी गोलीबारी की निंदा करते हुए कहा, आज ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाकर किए गए भयानक आतंकवादी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं।

    पीएम ने कहा कि भारत के लोगों की ओर से, मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। दुख की इस घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ खड़े हैं। भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखता है और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है।

    सिडनी के बोंडी बीच पर गोलीबारी

    ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां सबसे मशहूर समुद्र तटों में शामिल सिडनी के बोंडी बीच पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। घटना बाद बड़ी संख्या में लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे।

    पुलिस का बयान आया सामने

    इस घटना को लेकर पुलिस सिडनी पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने बताया कि सिडनी के प्रसिद्ध बोंडी बीच पर रविवार को कई गोलियों की आवाज की खबरों के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और जनता से सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का आग्रह किया गया है।

    (समाचार एजेंसी एएफपी के इनपुट के साथ)

    इसे भी पढ़ें: Australia: सिडनी के बोंडी बीच पर फायरिंग में 9 लोगों की मौत, कई घायल; एक हमलावर भी ढेर