Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Australia: सिडनी के बोंडी बीच पर फायरिंग में 12 लोगों की मौत, कई घायल; एक हमलावर भी ढेर

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 05:00 PM (IST)

    सिडनी के मशहूर बोंडी बीच पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना के बा ...और पढ़ें

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां सबसे मशहूर समुद्र तटों में शामिल सिडनी के बोंडी बीच पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। घटना बाद बड़ी संख्या में लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे।

    पुलिस का बयान आया सामने

    इस घटना को लेकर पुलिस सिडनी पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने बताया कि सिडनी के प्रसिद्ध बोंडी बीच पर रविवार को कई गोलियों की आवाज की खबरों के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और जनता से सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का आग्रह किया गया है।

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा कि पुलिस बॉन्डी बीच पर हो रही एक घटना पर कार्रवाई कर रही है और जनता से उस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह कर रही है। घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाना चाहिए।

    बड़ी संख्या में बीच पर पहुंचते हैं पर्यटक

    गौरतलब है कि पूर्वी सिडनी में स्थित बोंडी बीच ऑस्ट्रेलिया का सबसे प्रसिद्ध समुद्र तट है, जो विशेष रूप से सप्ताहांतों पर बड़ी संख्या में सर्फर, तैराकों और पर्यटकों को आकर्षित करता है।

    स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कुछ देर तक गोलियों की आवाजें सुनी गईं। हालांकि, शुरुआती तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस घटना में कोई घायल हुआ है या नहीं।