Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राजील के साओ पाउलो शहर में हाईवे पर उतरा विमान, बस से हुई टक्कर; दो की मौत

    ब्राजील में एक विमान सड़क पर क्रैश हो गया और बस से टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की खबर है. अधिकारियों ने टक्कर के कारण की जांच शुरू कर दी है। साओ पाउलो में सैन्य पुलिस की प्रवक्ता ओलिविया पेरोन काज़ो ने बताया कि हादसे के बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गए थे.

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Sat, 08 Feb 2025 12:09 AM (IST)
    Hero Image
    दक्षिणी ब्राजील के साओ पाओलो में हाईवे पर विमान क्रैश हो गया। (फोटो सोर्स- पीक्साबे)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिणी ब्राजील के साओ पाओलो में शुक्रवार को एक छोटे विमान के व्यस्त सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और एक बस से टकरा जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. विमान की बस से टक्कर के बाद लोग बेतहाशा इधर-उधर भाग रहे थे.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैन्य पुलिस के अनुसार, विमान में सवार दो लोगों की आग में झुलस कर मौत हो गई। छह अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें एक मोटरसाइकिल सवार और बस में सवार एक महिला शामिल है. दरअसल दोनों लोग उड़ते हुए मलबे की चपेट में आ गए थे।

    सीएनएन के मुताबिक, साओ पाओलो में सैन्य पुलिस के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता कैप्टन आंद्रे एलियास सैंटोस ने बताया कि जीवित बचे लोगों को पास के सांता कासा डी मिसेरिकोर्डिया अस्पताल और उपा सांताना अस्पताल ले जाया गया।

    हादसे की हो रही जांच, पुलिस ने तफ्तीश कर दी शुरू

    अधिकारियों ने टक्कर के कारण की जांच शुरू कर दी है। एक आपातकालीन दल के अधिकारी ने बताया कि विमान से टकराने के बाद मार्क्वेस डी साओ विसेंटे पर बस से उतरने के लिए “हताश लोग” भाग रहे थे।

    सिविल गार्ड के सदस्य एलेक्जेंडर लीमा मार्केस ने सीएनएन ब्रासिल को बताया कि, "जब हम नजदीक पहुंचे तो हमने बहुत सारा धुआं देखा। हम विमान में आग लगी हुई देख सकते थे, हताश लोग बस से उतर रहे थे। वे बहुत डरे हुए और सदमे में थे।"

    साओ पाउलो में सैन्य पुलिस की प्रवक्ता ओलिविया पेरोन काज़ो ने बताया कि बचाव अभियान में कुल 14 अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और 38 अग्निशमन कर्मी शामिल थे। साओ पाउलो के मेयर रिकार्डो नून्स ने बताया कि पीड़ितों को बचाने के लिए अग्निशमन कर्मियों और यातायात कर्मचारियों सहित आपातकालीन दल को तैनात किया गया था।

    नून्स ने एक्स पर एक पोस्ट में घातक दुर्घटना पर अपना "खेद" व्यक्त किया । उन्होंने कहा, "हम पीड़ितों की मदद के लिए सभी सहायता संरचनाएं मुहैया कर रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें: वीजा रिजेक्ट हुआ तो भड़क गईं ये भारतवंशी नेता, बोलीं- 'मैं मोदी सरकार की रिजेक्ट लिस्ट में...'