Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh Plane Crash: 16 छात्र समेत 19 की मौत, बांग्लादेश F7 Aircraft क्रैश में 100 से ज्यादा घायल; मेड इन चाइना था विमान

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 06:44 PM (IST)

    Bangladesh Plane Crash ढाका में बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण जेट F-7 BJI माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के कैंपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। बांग्लादेशी सेना ने दुर्घटना की पुष्टि की। बचाव अभियान जारी है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है।

    Hero Image
    ढाका में वायुसेना का विमान सोमवार को क्रैश हो गया। (फोटो- एजेंसी)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। राजधानी ढाका में बांग्लादेश वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट F-7 BJI उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस से जा टकराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस विमान हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई। विमान हादसे में अभी तक 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बच्चों समेत 100 से अधिक लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। मृतकों में कई शिक्षक और छात्र शामिल हैं। 

    कहां हुई घटना?

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के एक डॉक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बच्चों और वयस्कों सहित 50 से ज्यादा लोग झुलसने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ढाका के उत्तरी इलाके उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज में हुई।

    बांग्लादेशी सेना ने जारी किया बयान

    इस हादसे ने लोगों को हिलाकर कर रख दिया है। इस बीच बांग्लादेश की सेना के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान में बताया कि बांग्लादेश वायु सेना का F-7 BGI प्रशिक्षण विमान उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने 13:06 (0706 GMT) पर उड़ान भरी थी।

    आसमान में दिखा धुएं का गुबार

    बांग्लादेश वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट F-7 BJI स्कूल की इमारत से टकरा कर क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होने के बाद आसमान में धुएं का गुबार देखने को मिला। इसको दूर से ही देखा जा सकता था।

    हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया। दमकल कर्मियों द्वारा विमान के क्षतिग्रस्त अवशेषों पर पानी का छिड़काव किया गया। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।

    मोहम्मद यूनुस ने जताया दुख

    राजधानी ढाका में सोमवार को हुए इस विमान हादसे पर अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मोहम्मद यूनुस ने इस घटना को बांग्लादेश वायु सेना और अन्य प्रभावित लोगों के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया।

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट पर लिखा,"मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं और अस्पतालों सहित सभी संबंधित अधिकारियों को स्थिति को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संबोधित करने का निर्देश देता हूं। सरकार दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए आवश्यक कदम उठाएगी और सभी प्रकार की सहायता सुनिश्चित करेगी।"

    चीनी कंपनी का था क्रैश हुआ विमान

    बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में जो फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसको चीन की एक कंपनी द्वारा बनाया गया था। बांग्लादेशी एअरफोर्स का ये विमान चीन में बना था।

    क्रैश हुए इस एअर फोर्स के जेट ने एक बार फिर से चाइना में बने विमानों की गुणवत्ता को सवालों के घेरे में खड़ा दिया। बता दें कि हादसे का शिकार हुआ जेट चीन निर्मित चेंगदू J-7 था। मालूम हो कि CAIG चीन की प्रमुख एयरोनॉटिकल और एयरोस्पेस कंपनी है। कंपनी द्वारा J-7 के अलावा कई आधुनिक फाइटर विमानों का भी निर्माण किया गया है।

    कैसे हुई घटना

    गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर में बांग्लादेश वायुसेना का एक F-7 विमान ढाका में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद, बांग्लादेशी सेना के जवानों के साथ अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा की आठ इकाइयां घटनास्थल पर पहुंचीं। घटनास्थल पर खोज और बचाव अभियान अभी जारी है। (इनपुट- रॉयटर्स और एएनआई के साथ)

    यह भी पढ़ें: पेड़ों से टकराया और स्कूल पर जा गिरा बांग्लादेश एअर फोर्स का F-7 प्लेन, धमाके के बाद मच गई चीख पुकार

    यह भी पढ़ें: सड़क से उछलकर घर की छत पर गिरी कार, बगीचे में खेल रहे बच्चे को मारी जोरदार टक्कर; जर्मनी में हुआ खतरनाक हादसा