Bangladesh: भारत ने कसा शिकंजा तो बदल गए मोहम्मद यूनुस के तेवर, अचानक दे दिया बड़ा बयान
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार ने भारत को लेकर एक बार फिर बयान दिया है और इस बार उन्होंने भारत के साथ बांग्लेदेश के रिश्ते के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच का रिश्ता बहुत अच्छा है और दोनों देश एक दूसरे पर निर्भर हैं। बांग्लादेश के पास भारत से अच्छे रिश्ते रखने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पिछले दिनों भारत के खिलाफ काफी कुछ बयान दिया था। लेकिन अब अचानक उनके तेवर और सुर बदलते नजर आ रहे हैं। मोहम्मद यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश के पास भारत से अच्छे संबंध के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है।
एक इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद यूनुस के बोल बदलते नजर आए और आए दिन भारत के खिलाफ हमलावर रहने वाले यूनुस ने अब कहा है कि भारत और बांग्लादेश एक दूसरे पर निर्भर हैं, इसलिए बांग्लादेश के पास भारत के साथ अच्छे संबंध के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है।
हालांकि, इस दौरान उन्होंने ये भी कहा है कि कुछ दुष्प्रचार ने दोनों देशों के बीच कुछ संघर्षों को जरूर पैदा कर दिया है। मोहम्मद यूनुस ने बीबीसी बांग्ला को दिए इंटरव्यू में उन दुष्प्रचार के स्रोतों का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश भारत के साथ अपने संबंध को सुधारने के लिए गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश कर रहा है।
पीएम मोदी से संभावित मुलाकात से पहले आया मोहम्मद यूनुस का बयान
थाईलैंड में 3-4 अप्रैल को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। मोहम्मद यूनुस ने इस आयोजन से ठीक एक महीने पहले ये बयान दिया है। इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच द्विपक्षीय बैठक आयोजित हो सकती है।
भारत-बांग्लादेश के रिश्ते को बताया 'बहुत अच्छा'
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया ने इंटरव्यू के दौरान दोनों देशों के रिश्ते को बहुत अच्छा बताया है। उन्होंने कहा, "दोनों देशों के रिश्तों में कोई गिरावट नहीं है। हमारे संबंध हमेशा अच्छे रहेंगे। ये रिश्ता अभी भी अच्छा है और भविष्य में भी अच्छा रहेगा।"
उन्होंने कहा, "हमारे संबंध बहुत करीबी हैं, हम एक दूसरे पर बहुत निर्भर हैं। दोनों देश ऐतिहासिक, राजनीतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से इतने करीब हैं कि हम कभी अलग-थलग नहीं रह सकते हैं।"
भारत-बांग्लादेश के बीच अहम बैठक, जल बंटवारे की व्यवस्था की होगी समीक्षा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।