'जहां दिखें गोली मार दो...', क्या बांग्लादेश में शेख हसीना ने दिए थे शूट एट साइट के ऑर्डर? पूर्व पीएम का ऑडियो मैसेज लीक
Sheikh Hasina leaked audio 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में हुए तख्तापलट जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा से जुड़े कई सवाल आज भी अनसुलझे हैं। शेख हसीना का एक कथित लीक ऑडियो सामने आया है जिसमें वो सुरक्षा बलों को प्रदर्शनकारियों पर शूट एट साइट का आदेश देती सुनाई दे रही हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार इसे सबूत बनाकर कोर्ट में पेश कर सकती है।

डिजिटल डेस्क, ढाका। 5 अगस्त 2024...यह वही तारीख है, जब बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को मुल्क छोड़कर भागना पड़ा। छात्रों के धरना प्रदर्शन से शुरू हुआ यह खेल सियासी खेमे तक कैसे पहुंचा? यह सवाल आज भी राज बना हुआ है। इसके पीछे कई एंगल निकलकर सामने आते हैं। वहीं, अब शेख हसीना के कथित लीक ऑडियो ने सभी को चौंका कर रख दिया है।
बीबीसी के अनुसार, यह लीक ऑडियो शेख हसीना के फोन से मिला है, जिसे बीबीसी आई ने वैरिफाई भी किया है। इस ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि शेख हसीना ने ही बांग्लादेश में 'शूट एट साइट' का ऑर्डर दिया था।
यह भी पढ़ें- 'आतंकवाद में दोहरे मापदंडों की जगह नहीं', ब्राजील से पीएम मोदी का संदेश- इस लड़ाई में हमारी समान सोच
ऑडियो में शेख हसीना ने क्या कहा?
शेख हसीना का यह ऑडियो इसी साल मार्च में सामने आया था। इसमें वो सुरक्षा बलों को फोन पर खतरनाक हथियार इस्तेमाल करने के लिए कह रही हैं। शेख हसीना ने आदेश दिया कि "वो (प्रदर्शनकारी) जहां भी दिखें उन्हें गोली मार दो।"
ऑडियो को अदालत में पेश करने की तैयारी
बांग्लादेश की स्पेशल कोर्ट में शेख हसीना के खिलाफ ट्रायल चल रहा है। ऐसे में यह ऑडियो शेख हसीना के खिलाफ बड़ा सबूत बन सकता है। दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार इस ऑडियो को अदालत में शेख हसीना के खिलाफ पेश करने की तैयारी में जुटी है।
1,400 लोगों की हुई थी मौत
संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं के अनुसार, बांग्लादेश में तख्तापलट के दौरान हुई हिंसा में 1,400 से ज्यादा लोग मारे गए थे। शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ने पर मजबूर हो गई थीं। शेख हसीना ने भारत में शरण ली है। वहीं, उनकी पार्टी ने सभी तरह के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
बांग्लादेश में हिंसा की तस्वीर। फाइल फोटो
शेख हसीना की पार्टी ने दी प्रतिक्रिया
शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के प्रवक्ता ने ऑडियो लीक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका इरादा गलत नहीं था। बांग्लादेश में हालात काफी खराब हो चुके थे। इसके बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।
ऑडियो पर क्या है दावा?
बता दें कि इस कथित लीक ऑडियो में शेख हसीना किसी वरिष्ठ सरकारी कर्मचारी से फोन पर बात कर रही हैं। ऐसे में सरकार के खिलाफ शुरू हुए हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए उन्होंने यह आदेश दिया था। इस दौरान बांग्लादेश में हजारों लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।