Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एस. जयशंकर के साथ बांग्लादेश करेगा बड़ी बैठक, तनाव के बीच क्यों लिया फैसला? इस अरब देश में होगी मीटिंग

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 10:35 PM (IST)

    भारत और बांग्लादेश के रिश्ते तनाव भरे हैं। बांग्लादेश लगातार भारत विरोधी कदम उठा रहा है। मगर इस बीच खबर है कि बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन जल्द विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात कर सकते हैं। दोनों के बीच मुलाकात ओमान की राजधानी मस्कट में होने की संभावना है। यह पांच महीने में दूसरी मुलाकात होगी।

    Hero Image
    एस जयशंकर से मिल सकते मोहम्मद तौहीद हुसैन। ( फाइल फोटो )

    पीटीआई, ढाका। भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में तनाव बढ़ने से रोकने के प्रयासों के तहत बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन अगले सप्ताह ओमान में हिंद महासागर सम्मेलन से इतर विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक कर सकते हैं। आठवां हिंद महासागर सम्मेलन (आईओसी 2025) 16-17 फरवरी को मस्कट में आयोजित होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया फाउंडेशन आयोजित कर रहा सम्मेलन

    ओमान के विदेश मंत्रालय के सहयोग से नई दिल्ली स्थित शोध संस्थान 'इंडिया फाउंडेशन' सम्मेलन आयोजित कर रहा है। 'प्रोथोम आलो' समाचारपत्र के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच सम्मेलन के दौरान बैठक तय है।

    राजनयिक सूत्रों ने रविवार को संकेत दिया कि बांग्लादेश इस बैठक का इस्तेमाल दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में और तनाव रोकने का संदेश देने के लिए कर सकता है।

    पांच महीने में होगी दूसरी बैठक

    हुसैन और जयशंकर के बीच यह बैठक होती है तो पांच महीनों में यह उनकी वार्ता का दूसरा दौर होगा। हुसैन और जयशंकर की पहली मुलाकात पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान न्यूयार्क में हुई थी।

    पिछले साल अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन के चलते शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भारत आ गईं और दोनों देशों के संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए।

    हिंदुओं पर हमले से बिगड़े रिश्ते

    हिंदुओं पर हमलों और संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद दोनों देशों के रिश्ते और बिगड़ गए। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में वृद्धि के साथ ही मंदिरों पर हमले भी हुए, जिससे भारत में गहरी चिंताएं पैदा हुई थीं।

    यह भी पढ़ें: फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी, AI एक्शन समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता; राष्ट्रपति मैक्रों के साथ अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

    यह भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ी मुश्किलें, समय रैना समेत 5 पर असम में केस दर्ज