Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में दुर्गा मंदिर पर चला बुलडोजर, भारत ने यूनुस सरकार को लगाई फटकार; कर दी ये बड़ी मांग

    बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की मांग पर एक दुर्गा मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया, जिस पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है। बांग्लादेश का दावा है कि यह मंदिर रेलवे की ज़मीन पर अवैध रूप से बना था। भारत ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से हिंदुओं, उनकी संपत्तियों और धार्मिक संस्थानों की रक्षा करने का आग्रह किया।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Fri, 27 Jun 2025 05:24 PM (IST)
    Hero Image

    भारत ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मंदिर को सुरक्षा नहीं दी (फोटो: @HPhobiaWatch)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की मांग के बाद एक दुर्गा मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है। भारत ने इस पर कड़ा विरोध जताया है। बांग्लादेश का दावा है कि मंदिर अवैध रूप से बनाया गया था और उन्होंने इस कदम का बचाव किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं भारत की तरफ कहा गया है कि युनूस सरकार को हिंदुओं, उनकी संपत्तियों और धार्मिक संस्थानों की रक्षा करनी चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मंदिर को सुरक्षा नहीं दी।

    रेलवे की जमीन पर मंदिर होने का दावा

    ढाका में स्थित इस दुर्गा मंदिर को कट्टरपंथी गिराने की मांग कर रहे थे। इसके तीन दिन के अंदर ही मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया। बांग्लादेश रेलवे के अधिकारियों ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया और इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात थे।

    सोशल मीडिया पर इस संबंध में कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं, जिनमें मंदिर को बुलडोजर से गिराते देखा जा सकता है, जबकि उसमें मां दुर्गा की मूर्ति अभी भी स्थित है। बांग्लादेश रेलवे का दावा है कि मंदिर रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बना था और इस कारण इसे गिराया जा रहा है।

    रणधीर जायसवाल ने कहा कि मंदिर से मूर्ति को हटाए बिना ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। बांग्लादेस में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यूनुस सरकार घटना को अवैध लैंड यूज के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है।

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने ढाका, बीजिंग और इस्लामाबाद के बीच गठबंधन को किया खारिज, भारत को लेकर कही ये बात