Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश ने ढाका, बीजिंग और इस्लामाबाद के बीच गठबंधन को किया खारिज, भारत को लेकर कही ये बात

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 01:55 AM (IST)

    मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने गुरुवार को ढाका, बीजिंग और इस्लामाबाद के बीच किसी भी गठबंधन के विचार को खारिज कर दिया। चीन के कुनमिंग में 19 जून को आयोजित त्रिपक्षीय बैठक के बाद चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश को लेकर जिस संभावित गठजोड़ की अटकलें लगाई जा रही थीं, उन पर बांग्लादेश ने खुद विराम लगा दिया है।

    Hero Image

    बांग्लादेश ने ढाका, बीजिंग और इस्लामाबाद के बीच गठबंधन को किया खारिज (फोटो- एक्स)

    पीटीआई, ढाका। मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने गुरुवार को ढाका, बीजिंग और इस्लामाबाद के बीच किसी भी गठबंधन के विचार को खारिज कर दिया और कहा कि तीनों देशों के बीच हाल की बैठक राजनीतिक नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     बांग्लादेश ने अटकलों पर लगाया विराम

    चीन के कुनमिंग में 19 जून को आयोजित त्रिपक्षीय बैठक के बाद चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश को लेकर जिस संभावित गठजोड़ की अटकलें लगाई जा रही थीं, उन पर बांग्लादेश ने खुद विराम लगा दिया है।

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार एम तौहीद हुसैन ने साफ कहा है कि यह कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं था, बल्कि एक गैर-राजनीतिक औपचारिक बैठक थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत को निशाना बनाने या किनारे करने का कोई इरादा नहीं था।

    दरअसल, चीन और पाकिस्तान ने बैठक के बाद जो बयान जारी किए, उनमें इसे त्रिपक्षीय तंत्र की पहली बैठक और संयुक्त कार्य समूह के गठन की बात कही गई थी। इससे यह अटकलें तेज हो गई थीं कि कहीं भारत के खिलाफ कोई नया रणनीतिक मोर्चा तो नहीं तैयार हो रहा?

    बांग्लादेश ने कही ये बात

    लेकिन बांग्लादेश ने न केवल इस तरह की किसी योजना से इनकार किया, बल्कि यह भी कहा कि बयान में जिस कार्य समूह का जिक्र है, उस पर उनकी ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भविष्य में भारत-बांग्लादेश-नेपाल जैसे देशों की इस तरह की त्रिपक्षीय बैठक होती है तो बांग्लादेश उसमें भी हिस्सा लेने के लिए तत्पर रहेगा।

    comedy show banner