Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh Fire: बांग्लादेश में आग लगने से भीषण हादसा, 43 की मौत; दर्जनों घायल

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Fri, 01 Mar 2024 03:25 AM (IST)

    बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार देर रात आग लगने से बहुत बड़ा हादसा हो गया। राजधानी ढाका में सात मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में कम से कम 43 लो ...और पढ़ें

    Hero Image
    बांग्लादेश में आग लगने से भीषण हादसा, 43 की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एएनआई, ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार देर रात आग लगने से बहुत बड़ा हादसा हो गया। राजधानी ढाका में सात मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है और कई दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन ने ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल और निकटवर्ती बर्न अस्पताल का दौरा करने के बाद बताया कि आग से अब तक 43 लोगों की मौत हो गई है।

    बर्न अस्पताल में 40 घायल लोगों का इलाज जारी

    स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि शहर के मुख्य बर्न अस्पताल में कम से कम 40 घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

    लोकप्रिय बिरयानी रेस्तरां में लगी आग

    अग्निशमन विभाग के अधिकारी मोहम्मद शिहाब ने कहा कि आग ढाका के बेली रोड़ के एक लोकप्रिय बिरयानी रेस्तरां में लगी। राग रात 9:50 बजे लगी। उन्होंने बताया कि आग तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई, जिससे कई लोग फंस गए।

    उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। वहीं, अग्निशमन सेवा के एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने 75 लोगों को जिंदा बचाया।

    ये भी पढ़ें: विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ रहा कंगाल पाकिस्तान, चीनी कर्ज भुगतान के लिए 1.8 अरब डॉलर की व्यवस्था में जुटा