Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh: बांग्लादेश के फिर बदले सुर, भारत के साथ सीमा समझौतों को रद करने की मांग; जानिए क्या है मामला

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 10:00 PM (IST)

    भारत के सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशकों के बीच 17-20 फरवरी को नई दिल्ली में मुलाकात होने की उम्मीद है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय नागरिकों पर मादक पदार्थ बनाने और सीमा पार उनकी तस्करी करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    यूनुस सरकार में गृह मामलों के सलाहकार ने लगाए गंभीर आरोप (फोटो: @ChiefAdviserGoB)

    पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बुधवार को कहा कि अगले महीने भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों के महानिदेशकों की वार्ता होने जा रही है। इसमें भारत के साथ सीमा को लेकर कुछ 'असमान समझौतों' को रद करने की मांग की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगुआई वाली अवामी लीग सरकार के दौरान भारत के साथ हुए सभी 'असमान समझौतों' पर भी चर्चा की जाएगी।

    पूर्व में हुए समझौतों पर होगी चर्चा

    • अंतरिम सरकार में गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा, 'भारत के साथ सीमा से संबंधित सभी तरह के समझौतों पर चर्चा होगी। बांग्लादेशी पक्ष सीमा से संबंधित कुछ 'असमान समझौतों' को रद करने की मांग करेगा।'
    • उन्होंने भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के प्रमुखों के बीच होने वाली आगामी सीमा वार्ता को लेकर पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय नागरिकों पर मादक पदार्थ बनाने और सीमा पार उनकी तस्करी करने का आरोप लगाया है।
    • सलाहकार ने कहा कि सीमा के 150 गज के अंदर किसी भी गतिविधि के लिए दोनों पक्षों की आपसी मंजूरी जरूरी है और इसमें एकतरफा कार्रवाई का कोई प्रविधान नहीं है। अगर विकास के मकसद से मस्जिद या मंदिर का निर्माण किया जाना है तो दोनों देशों की सहमति आवश्यक है।

    नई दिल्ली में होगी मुलाकात

    चौधरी ने बताया कि सीमा वार्ता के दौरान सीमा पर कथित हत्याओं और निहत्थे बांग्लादेशी नागरिकों पर गोलीबारी रोकने के संबंध में भी चर्चा की जाएगी। बता दें कि बीएसएफ और बीजीबी के महानिदेशकों के बीच यह वार्ता 17-20 फरवरी को नई दिल्ली में होने की उम्मीद है।

    इसमें सीमा पर बाड़ लगाने और बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद घुसपैठ की कोशिशों में बढ़ोतरी का मुद्दा चर्चा का प्रमुख एजेंडा रहेगा। यह वार्ता दो बार स्थगित हो चुकी है।

    अवामी लीग करेगी प्रदर्शन

    शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर फरवरी में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। पार्टी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़कर वापस भेजा

    comedy show banner
    comedy show banner