Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मत बोलना कि वॉर्निंग नहीं दी', बांग्लादेश में कुछ बड़ा करने की तैयारी में सेना? आर्मी चीफ ने मोहम्मद यूनुस को सुनाया

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 09:08 AM (IST)

    Bangladesh Army Chief Warning सेना प्रमुख वकार-उज्जमान ने बांग्लादेश के हालात पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने देश के नेताओं को चेतावनी भी दे दी है। सेना प्रमुख वकार-उज्जमान ने कहा कि हम आपस में ही लड़ने में व्यस्त हैं। अगर आप अपने मतभेदों को नहीं भुलाते हैं तो इससे दिक्कत होगी। देश की संप्रभुता जोखिम में पड़ जाएगी। मैं चेतावनी दे रहा हूं।

    Hero Image
    बांग्लादेश आर्मी चीफ ने देश के सभी नेताओं को चेतावनी दी है।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में सियासी हलचल तेज हो चुकी है। मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के सलाहकार नाहिद इस्लाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नाहिद इस्लाम यूनुस कैबिनेट में सूचना सलाहकार के पद पर तैनात थे। उन्होंने मंगलवार को मोहम्मद यूनुस को अपना इस्तीफा दिया। इस घटना के बाद बांग्लादेश आर्मी चीफ (सेना प्रमुख) ने सभी नेताओं को चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को पिलखाना नरसंहार की बरसी पर आयोजित एक कार्यक्रम में सेना प्रमुख वकार-उज्जमान शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "मैं चेतावनी दे रहा हूं। बाद में यह मत कहना कि मैंने आगाह नहीं किया। अगर आप अपने मतभेदों को भूलाकर मिलकर काम नहीं करते और एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं तो देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता खतरे में पड़ जाएगी।"

    एक-दूसरे के साथ न लड़ें देश के नेता: आर्मी चीफ

    आर्मी चीफ ने आगे कहा, "देश की कानून व्यवस्था खराब होने के कुछ कारण हैं। पहला कारण हैं कि हम आपस में ही लड़ने में व्यस्त हैं। अगर आप अपने मतभेदों को नहीं भुलाते हैं तो इससे दिक्कत होगी। देश की संप्रभुता जोखिम में पड़ जाएगी। मैं चेतावनी दे रहा हूं। सभी नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त हैं, जिससे शरारती तत्वों को माहौल बिगाड़ने का मौका मिल रहा है।"

     सेना प्रमुख वकार-उज्जमान ने नेताओं को कहा कि मैं सिर्फ आपको वार्निंग दे रहा हूं। इसके पीछे कोई निजी एजेंडा नहीं है। मैं देश की भलाई में यह बात कह रहा हूं। मैं सिर्फ शांति बहाली चाहता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि देश में जब तक चुनी हुई सरकार नहीं बनती तब तक सेना ही बांग्लादेश की कानून व्यवस्था देखेगी।

    यूनुस सरकार के दौरान बांग्लादेश में बढ़ी हिंसक घटनाएं

    बता दें कि मोहम्मद यूनुस के शासन के दौरान बांग्लादेश में अपराध बढ़ चुके हैं। देशभर में हालिया महीनों में हत्या, अपहरण, लूट और डकैती की घटनाओं में तेज उछाल की जानकारी उजागर हुई है।

    पांच अगस्त में हसीना की अगुआई वाली अवामी लीग सरकार का पतन हो गया था। इसके बाद से मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने देश का बागडोर अपने हाथों में ले लिया। पिछले कुछ महीनों में वहां रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया है, जिस पर भारत ने चिंता जाहिर की है।  

    यह भी पढ़ेंBangladesh: यूनुस सरकार को झटका, नाहिद इस्लाम ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा; शेख हसीना को हटाने में थी बड़ी भूमिका