Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh: यूनुस सरकार को झटका, नाहिद इस्लाम ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा; शेख हसीना को हटाने में थी बड़ी भूमिका

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 05:01 PM (IST)

    Bangladesh News बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाने और बांग्लादेश में तख्तापलट की अगुआई करने वाले छात्र नेता नाहिद इस्लाम ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में सूचना एवं प्रसारण (आई एंड बी) सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है। नाहिद इस्लाम यूनुस सरकार के कामकाज से नाराज बताए जा रहे हैं। 27 वर्षीय नाहिद इस्लाम अब एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की योजना बना रहे हैं।

    Hero Image
    छात्र नेता नाहिद इस्लाम के साथ मुहम्मद यूनुस (File Photo)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में छात्र आंदोलन की अगुआई कर रहे स्टूडेंट लीडर नाहिद इस्लाम ने मोदम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार से इस्तीफा दे दिया है। नाहिद इस्लाम यूनुस कैबिनेट में सूचना सलाहकार के पद पर तैनात थे। उन्होंने मंगलवार को मोदम्मद यूनुस को अपना इस्तीफा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस्लाम यूनुस सरकार के कामकाज से काफी नाराज थे। उन्होंने पिछले साल शेख हसीना की नीतियों के खिलाफ छात्र आंदोलन को लीड किया था। इस्तीफा देने के बाद नाहिद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कैबिनेट और अन्य सभी समितियों से इस्तीफा दे दिया है।

    अपराध की चपेट में बांग्लादेश

    बांग्लादेश मोहम्मद यूनुस के शासन में अपराध की चपेट में आ गया है। पुलिस के डाटा से यही जाहिर होता है। देशभर में हालिया महीनों में हत्या, अपहरण, लूट और डकैती की घटनाओं में तेज उछाल की जानकारी उजागर हुई है।

    डाटा को खारिज किया

    यह अपराध के मामले में पिछले छह वर्षों में सबसे बदहाल स्थिति है। हालांकि, अंतरिक सरकार के गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने डाटा को खारिज किया और दावा किया कि देश में देश में कानून और व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक है।

    हाल ही में बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर देश को आतंकवाद और अराजकता का केंद्र बनाने का आरोप लगाया था।

    बांग्लादेश में बढ़ रही अपराध की घटनाएं

    • हिंसक छात्र आंदोलन के चलते गत पांच अगस्त में हसीना की अगुआई वाली अवामी लीग सरकार का पतन हो गया था। इसके बाद हिंसा और अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।
    • डेली स्टार अखबार ने पुलिस मुख्यालय के डाटा के हवाले से बताया कि इस वर्ष जनवरी के दौरान देशभर के थानों में हत्या के 294 मामले दर्ज किए गए। जबकि इस अवधि में लूट और डकैती के 242 मामले सामने आए।
    • पिछले छह वर्षों में मासिक अपराध के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला कि एक महीने में अपराध की सर्वाधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं।

    पुलिस डाटा के अनुसार, पिछले पांच वर्षों की तुलना में गत दिसंबर और नवंबर में भी आपराधिक मामलों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई।

    बांग्लादेश में एयरबेस पर हमला

    बता दें कि सोमवार को बांग्लादेश में वायुसेना के एक बेस पर हमला किया गया। सुरक्षा कर्मियों की जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति के मारे जाने और कई लोगों घायल हुए। रक्षा मंत्रालय के अंतर सेवा जनसंपर्क निदेशालय ने बताया कि अराजक तत्वों ने काक्स बाजार के समीप स्थित वायुसेना के बेस पर हमला किया था। वायुसेना इस संबंध में आवश्यक कदम उठा रही है।

    हमले के कारणों की जांच होगी

    काक्स बाजार के उपायुक्त मोहम्मद सलाहुद्दीन ने बताया कि झड़प के दौरान गोली लगने से 30 वर्षीय शिहाब कबीर नामक एक स्थानीय कारोबारी की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए। हमले के कारणों की गहन जांच की जाएगी। हालांकि स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह घटना एयरबेस की विस्तार योजना के कारण हुई। योजना के तहत समीपवर्ती इलाके के लोगों को दूसरी जगहों पर बसाया जाना है, जिसका विरोध किया जा रहा है।

    comedy show banner