Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कजाकिस्तान में लैंडिंग के वक्त क्रैश हुआ हवाई जहाज, अब तक 42 लोगों की मौत; खौफनाक Video आया सामने

    अजरबैजान एयरलाइन का एक विमान कजाकिस्तान में लैंडिग के दौरान क्रैश हो गया। इस विमान में 70 से ज्यादा लोग सवार थे। घटना में कई लोगों की मौत की खबर है। सोशल मीडिया पर इस विमान क्रैश का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। लैंडिंग के वक्त जैसे ही विमान क्रैश हुआ वहां आग का गुबार देखा गया। घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Wed, 25 Dec 2024 01:25 PM (IST)
    Hero Image
    विमान में 67 यात्री और पांच क्रू मेंबर शामिल थे (फोटो: स्क्रीन ग्रैब)

    एजेंसी, अस्ताना। अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान बुधवार को कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास हुआ। विमान ने अजरबैजान से रूस के लिए उड़ान भरी थी।

    इस विमान में 67 यात्री और पांच क्रू मेंबर शामिल थे। कजाकिस्तान के अधिकारियों ने 12 लोगों के बचने की जानकारी दी है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

    वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विमान लैंडिंग के वक्त जमीन से टकरा गया और उसमें आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद राहत-बचाव का काम शुरू किया गया।

    अजरबैजान एयरलाइंस का विमान हुआ क्रैश

    (फोटो: Kazinform)

    कोहरे के कारण डायवर्ट हुआ रूट

    हादसे में जिंदा बचे लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अजरबैजान एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर कहा है कि एम्ब्रेयर 190 एयरक्राफ्ट, जिसका फ्लाइट नंबर J2-8243 था, बाकू से चेचन्या के लिए निकला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन घने कोहरे के कारण विमान का रूट डायवर्ट करना पड़ा। कजाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि वह घटना के हर संभव पहलू की जांच कर रहे हैं। माना जा रहा है कि हादसे के पीछे कोई तकनीकी गड़बड़ रही होगी।

    हादसे में अब तक 42 लोगों की मौत

    (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    रूस के 16 नागरिक थे सवार

    • प्लेन में अजरबैजान के 37, कजाकिस्तान के 6, किर्गिस्तान के 3 और रूस के 16 नागरिक सवार थे।
    • पांच चालक दल सहित 67 लोग विमान में मौजूद थे।
    • दुर्घटना स्थल पर 150 बचावकर्मी और 45 उपकरण तैनात हैं।
    • कजाकिस्तान के अक्तौ में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
    • कजाकिस्तान आपातकालीन मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 42 लोगों की मौत की आशंका
    • आपातकालीन नंबर जारी किए गए हैं: 87292319099

    घने कोहरे के कारण विमान का रूट डायवर्ट करना पड़ा

    (फोटो: Kazinform)

    अस्पताल में रिजर्व किए गए बेड

    मंगिस्टौ क्षेत्र के एक अस्पताल में सर्जरी और ट्रॉमा यूनिट में 30 बिस्तर और इंटेंसिव केयर यूनिट में 10 बेड रिजर्व किए गए हैं। वहीं क्षेत्रीय बाल अस्पताल में भी जनरल वार्ड में 20 और आईसीयू में 10 बेड रिजर्व करने को कहा गया है।

    अस्पताल में अभी तक 13 लोगों को भर्ती कराया गया है। वहीं 5 का आईसीयू में इलाज हो रहा है। चिल्ड्रेन अस्पताल के इमरजेंसी रूम में एक 11 वर्षीय बच्चे का इलाज हो रहा है।