Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमें बोतल में करना पड़ा और...', हवा में प्लेन का टॉयलेट खराब होने पर पैसेंजर्स का हुआ बुरा हाल

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:50 PM (IST)

    बाली से ब्रिस्बेन जा रही वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में टॉयलेट खराब होने से यात्रियों को बोतलों में पेशाब करने पर मजबूर होना पड़ा। उड़ान भरने से पहले ही कुछ टॉयलेट खराब थे और 6 घंटे बाद बाकी भी बंद हो गए। यात्रियों को बदबू और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। एयरलाइन ने माफी मांगते हुए प्रभावित यात्रियों को फ्लाइट क्रेडिट देने का वादा किया है।

    Hero Image
    वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में टॉयलेट खराब होने से मचा हड़कंप। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, कैनबरा। बाली से ब्रिसबेन जा रही ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में अचानक टॉयलेट खराब हो गया। ऐसे में पैसेंजर्स को ना चाहते हुए भी बोतलों में पेशाब करनी पड़ी। इसकी वजह से पूरी फ्लाइट में टॉयलेट की बदबू आने लगी और सफर के आखिरी तीन घंटे यात्रियों के लिए किसी बुरे सपने की तरह बीते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्जिन ऑस्ट्रेलिया एअरलाइंस की फ्लाइट बोइंग 737 मैक्स 8 ने गुरुवार को इंडोनेशिया के बाली से उड़ान भरी। फ्लाइट ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन जा रही थी। हालांकि मेंटेनेंस न होने के कारण फ्लाइट का टॉयलेट जाम हो गया था।

    6 घंटे बाद बढ़ी मुश्किल

    पैसेंजर्स के अनुसार, उड़ान भरने से पहले ही पीछे के टॉयलेट काम नहीं कर रहे थे। वहीं, विमान उड़ने के 6 घंटे बाद बाकी सभी शौचालयों ने भी काम करना बंद कर दिया। ऐसे में सफल के आखिरी तीन घंटे यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गए। मजबूरन उन्हें बोतल में पेशाब करनी पड़ी।

    पैसेंजर ने सुनाई आपबीती

    फ्लाइट में सफर करने वाले एक पैसेंजर ने बताया, "एक बूढ़ी महिला बहुत कोशिशों के बाद भी टॉयलेट नहीं रोक पाई और उसको सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा।" पैसेंजर के अनुसार,

    आधी उड़ान के दौरान ही टॉयलेट खराब हो गए। लैंडिंग को तीन घंटे बचे थे। केबिन क्रू ने हमसे कहा कि आप बोतल या पहले से फुल टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    एअरलाइन ने मांगी माफी

    वर्जिन ऑस्ट्रेलिया एअरलाइंस ने इस घटना पर माफी मांगते हुए केबिन क्रू मेंबर्स का शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय को अच्छी तरह से मैनेज किया। साथ ही एअरलाइन ने प्रभावित यात्रियों को फ्लाइट क्रेडिट देने का भी वादा किया है।

    यह भी पढ़ें- SCO Summit: 40 मिनट की मीटिंग चली एक घंटे, चीनी राष्ट्रपति के साथ बैठक में PM मोदी ने बताया भारत का एजेंडा

    यह भी पढ़ें- SCO Summit LIVE: 'विश्वास और सम्मान से ही सुधरेंगे रिश्ते', चिनफिंग के साथ बैठक में पीएम मोदी का साफ संदेश