Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SCO Summit 2025: मानसरोवर यात्रा से सीधी उड़ान तक... मोदी-चिनफिंग में क्या हुई बात?

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:04 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय चीन की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंचे हैं। एससीओ की ये बैठक चीन के तियानजिन शहर में हो रही है। इस बैठक में रूसी राष्ट्रपति समेत कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे। पिछले दस महीने में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी की ये दूसरी मुलाकात है।

    Hero Image
    थोड़ी देर में पीएम मोदी और चिनफिंग की मुलाकात। (फोटो- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय चीन की यात्रा पर हैं। चीन में हो रहे 25वें एससीए शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि ये बैठक करीब 40 मिनट तक चलेगी। एससीओ की ये बैठक चीन के तियानजिन शहर में हो रही है। इस बैठक में रूसी राष्ट्रपति समेत कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिनफिंग के साथ बैठक में पीएम मोदी का साफ संदेश

    चिनफिंग के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने एससीओ की अध्यक्षता के लिए चीनी राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा कि इस बैठक के कारण दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे। पीएम ने इसके साथ ही दुनिया को संदेश दिया कि विश्वास और सम्मान से ही किसी के भी रिश्ते सुधर सकते हैं।

    सीमा पर स्थिरता का माहौल: पीएम मोदी

    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल कजान में हमारी बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई थी जिससे हमारे संबंधों को सकारात्मक दिशा मिली। सीमा पर सैनिकों की वापसी के बाद शांति और स्थिरता का माहौल बना है।

    उन्होंने आगे कहा कि सीमा प्रबंधन को लेकर हमारे विशेष प्रतिनिधियों के बीच समझौता हो गया है। कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है। दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी बहाल हो रही हैं।

    विश्वास और सम्मान के आधार पर रिश्तों को बढ़ाएंगे आगे: PM

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे सहयोग से दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों के हित जुड़े हैं। इससे पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होगा। हम आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    वहीं, उन्होंने आगे कहा कि मैं शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की चीन द्वारा सफल अध्यक्षता के लिए आपको बधाई देता हूं। चीन आने के निमंत्रण और आज हमारी बैठक के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।

    ड्रैगन और हाथी को साथ आना होगा: चिनफिंग

    पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और भारत पूर्व में दो प्राचीन सभ्यताएं हैं। हम दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देश हैं, और हम ग्लोबल साउथ के महत्वपूर्ण सदस्य भी हैं। हम दोनों अपने लोगों की भलाई में सुधार लाने, विकासशील देशों की एकजुटता और कायाकल्प को बढ़ावा देने और मानव समाज की प्रगति को बढ़ावा देने की ऐतिहासिक जिम्मेदारी निभाते हैं।

    चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के लिए यह सही विकल्प है कि वे ऐसे मित्र बनें जिनके बीच अच्छे पड़ोसी और सौहार्दपूर्ण संबंध हों, ऐसे साझेदार बनें जो एक-दूसरे की सफलता को सक्षम बनाएं, और ड्रैगन और हाथी को एक साथ लाएं।

    पीएम मोदी शनिवार को पहुंचे चीन

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान की यात्रा को पूरा करने के बाद चीन पहुंचे। पीएम मोदी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, 'तियानजिन, चीन पहुंच गया हूं। SCO शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श और विभिन्न विश्व नेताओं से मिलने का इंतजार है।

    सात साल में पहली बार पीएम मोदी पहुंचे चीन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये चीन यात्रा कई मायनों में खास है। सात साल में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर गए हैं। दोनों नेताओं की बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब भारत और चीन के रिश्तों में कुछ नरमी आई है। पिछले दस महीने में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ दूसरी मुलाकात है। इससे पहले पीएम मोदी और चिनफिंग की मुलाकात रूस के कजान शहर में हुए ब्रिक्स 2024 में हुई थी।

    यह भी पढ़ें: SCO Summit: 40 मिनट की मीटिंग चली एक घंटे, चीनी राष्ट्रपति के साथ बैठक में PM मोदी ने बताया भारत का एजेंडा

    यह भी पढे़ं: 'भेदभाव वाले प्रतिबंध स्वीकार नहीं', SCO बैठक से पहले पुतिन का अमेरिका को जवाब; BRICS पर कही ये बात