Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Australia: छुट्टी का बहाना बनाकर महिला कर्मचारी निकली घूमने, फ्लाइट में मिल गया बॉस और फिर...

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 24 Jan 2024 10:34 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने तबीयत का बहाना बनाकर छुट्टी ली और जैसे ही वह फ्लाइट के अंदर घुसी तो उसकी नजर अपने बॉस पर पड़ी। महिला का नाम लैला सोरेस हैं और उन्होंने एक टिकटॉक वीडियो के जरिए अपनी कहानी शेयर की। ऑफिस से छुट्टी न मिलने के कारण उसने खराब सेहत का हवाला देते हुए एक दिन की छुट्टी ली थी।हालांकि बॉस की नजर महिला पर नहीं पड़ी।

    Hero Image
    छुट्टी का बहाना बनाकर महिला कर्मचारी निकली घूमने (Image: Representative)

    एजेंसी, मेलबर्न। स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में जब छुट्टी नहीं मिलती तो अक्सर लोग तबीयत खराब का बहाना बना लेते हैं और घूमने के लिए निकल जाते है। सोचिए अगर फ्लाइट या ट्रेन में सफर करते हुए आपके बॉस दिख जाए तो आपका रिएक्शन क्या होगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली महिला कर्मचारी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। जब वह बीमारी का बहाना बनाकर घूमने निकली तो उसकी नजर अपने बॉस पर पड़ गई। हालांकि, बॉस की नजर महिला कर्मी पर नहीं पड़ी लेकिन वो पल काफी डरा देने वाला था।

    जब महिला की अपने बॉस पर पड़ी नजर

    दरअसल, जिस फ्लाइट में महिला बैठी थी उसी फ्लाइट में उसके बॉस भी दिख गए। महिला का नाम लैला सोरेस हैं और उन्होंने एक टिकटॉक वीडियो के जरिए अपनी कहानी शेयर की। उन्होंने बताया कि उसे फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन ऑफिस से छुट्टी न मिलने के कारण उसने खराब सेहत का हवाला देते हुए ऑफिस से एक दिन की छुट्टी ले ली, लेकिन जैसे ही वह फ्लाइट के अंदर पहुंची, अपने बॉस को पहले से बैठा देख महिला चौंक गई।

    महिला को अहसास हुआ कि अगर उसके बॉस ने उसे देख लिया तो उसके सफेद झूठ का पर्दाफाश हो जाएगा। हालांकि, महिला काफी लकी निकली और ऐसा कुछ नहीं हुआ। लैला सीधा जाकर अपनी सीट पर बैठ गई जिससे उसका बॉस से कोई आमना-सामना नहीं हुआ।

    यह भी पढ़ें: Plane Crash: कनाडा में प्लेन क्रैश, रियो टिंटो कंपनी के मजदूरों को ले जा रहा था विमान; 6 की मौत

    यह भी पढ़ें: मालदीव ने चीनी जासूसी पोत को ठहरने की दी अनुमति, आठ फरवरी को पहुंचने की संभावना