Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Syrian refugees: सीरियाई शरणार्थी शिविर से ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं और बच्चों को लाया गया वापस

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 11:49 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं और उनके 13 बच्चों को सीरियाई शरणार्थी शिविर से वापस लाया गया है। ये सभी 2019 में आईएस के पतन के बाद से अल-रोज कैंप के अंदर रह रही चार महिलाएं और उनके 13 बच्चे शनिवार सुबह सिडनी एयरपोर्ट पहुंचे।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं और उनके 13 बच्चों को सीरियाई शरणार्थी शिविर से वापस लाया गया

    सिडनी, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के गृह मामलों की मंत्री क्लेयर ओ'नील ने शनिवार को घोषणा की कि चार ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं और उनके 13 बच्चों को सीरियाई शरणार्थी शिविर से वापस लाया गया है। तथाकथित इस्लामिक स्टेट समूह से मृत या जेल में बंद लड़ाकों के रिश्तेदार दर्जनों ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं और बच्चों को न्यू साउथ वेल्स राज्य में वापस लाने की लिबरल-नेशनल विपक्ष द्वारा आलोचना की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओ'नील ने एक बयान में कहा, 'इन महिलाओं और उनके बच्चों को स्वदेश भेजने के निर्णय की जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के विस्तृत कार्य के बाद व्यक्तिगत आकलन द्वारा दी गई।'

    महिलाएं और बच्चे गुरुवार दोपहर उत्तरी सीरिया में अल-रोज शरणार्थी शिविर से निकले

    सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड और स्टेट ब्रॉडकास्टर एबीसी ने शुक्रवार को बताया कि महिलाएं और बच्चे गुरुवार दोपहर उत्तरी सीरिया में अल-रोज शरणार्थी शिविर से निकले और फ्लाइट होम में सवार होने के लिए इराक चले गए।

    ओ'नील ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका, इटली, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, ब्रिटेन और कनाडा द्वारा इसी तरह के कदमों के बाद अपने देश में वापस लाने के लिए कदम उठाया गया। उसने कहा कि राज्य और संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा अवैध गतिविधि के आरोपों की जांच जारी रहेगी।

    विपक्ष ने इसे गलत कदम बताया

    विपक्ष के नेता पीटर डटन ने इस कदम को देश के सर्वोत्तम हित में नहीं बताते हुए कहा है कि महिलाएं 'हमारे देश से नफरत करने वाले, हमारे जीवन के तरीके से नफरत करने वाले लोगों के साथ मिल गई हैं।'

    लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस

    प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने संवाददाताओं से इस मामले पर कहा कि वह समूह के मामले के विवरण पर चर्चा नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाह का पालन कर रहे हैं। 'ऑस्ट्रेलियाई सरकार हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी कि ऑस्ट्रेलिया में लोगों को सुरक्षित रखा जाए, यही हमारी प्राथमिकता है।'

    यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: यूक्रेन की मदद के लिए कनाडा ने चली नई चाल, सरकारी बांड की बिक्री से धन जुटाने की कवायद

    यह भी पढ़ें- America: अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के पति के सिर की हुई सर्जरी, हमलावर ने हथौड़े से किया था वार