Australia Temple Vandalized: मेलबर्न में मंदिर पर 'खालिस्तान समर्थकों' का हमला, भारतीय उच्चायोग ने की निंदा
Australia Temple Vandalized ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के सदस्यों और खालिस्तानी समर्थकों के बीच तनाव बार-बार देखा जाता है। इस बीच भारतीय उच्चायुक्त ने उन मंदिरा का दौरा किया जिन्हें हाल ही में खालिस्तानी समर्थकों ने नुकसान पहुंचाया है।

मेलबर्न, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त, मनप्रीत वोहरा ने मंगलवार को मेलबर्न में श्री शिव विष्णु मंदिर का दौरा किया और 'खालिस्तान समर्थक तत्वों' द्वारा 'बर्बरता' की निंदा की।
उन्होंने यह भी कहा कि 'पूजा स्थल हमेशा सभी समुदायों और धर्मों द्वारा पूजनीय रहा है।'
मनप्रीत वोहरा ने अल्बर्ट पार्क, मेलबर्न में प्रतिष्ठित इस्कॉन कृष्ण मंदिर के भी दर्शन किए. यहां की एक तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अल्बर्ट पार्क, मेलबर्न में प्रतिष्ठित इस्कॉन कृष्ण मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। यह एक और पवित्र स्थान है जिसे हाल ही में खालिस्तानी तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है... इसे रोका जाना चाहिए।'
द ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को कथित खालिस्तानी समर्थक समूहों के लोगों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए भारतीयों पर हमला किया।
यह भी पढ़ें- Hindu Temple Vandalised: कनाडा में निशाने पर हिंदू मंदिर, दीवारों पर लिखे गए भारत-विरोधी नारेबाजी
यह भी पढ़ें- US COVID-19 Emergency: बाइडेन प्रशासन का एलान, अमेरिका में खत्म होगा कोविड आपातकाल; होंगे ये बदलाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।