एंडी बायरन का अब वायरल हुआ मांफीनामा, कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में वीडियो वायरल होने के बाद हुई थी किरकरी
एस्ट्रोनॉमर के पूर्व सीईओ एंडी बायरन का कंपनी की एचआर के साथ कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में वीडियो वायरल हुआ था। वह कॉन्सर्ट में कंपनी की चीफ पब्लिक ऑफिसर के बाहों में बाहें डाले नजर आए थे। सीईओ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ। वहीं अब सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को धोखा दिया है इसके लिए उनको मांफी मांगनी चाहिए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एस्ट्रोनॉमर के पूर्व सीईओ एंडी बायरन का कंपनी की एचआर के साथ कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में वीडियो वायरल हुआ था। वह कॉन्सर्ट में कंपनी की चीफ पब्लिक ऑफिसर के बाहों में बाहें डाले नजर आए थे। सीईओ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ। वहीं, अब सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को धोखा दिया है इसके लिए उनको मांफी मांगनी चाहिए।
वीडियो की तरह माफीनामा हुआ वायरल
एंडी बायरन के वीडियो की तरह ही उनके माफीनामे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। अफसोस की बात है कि ये सभी फर्जी हैं। दरअसल, माफी मांगने का पहला झूठ एंडी बायरन-एचआर प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट वाले वीडियो के इंटरनेट पर आने के कुछ ही घंटों बाद सामने आया। जिसके बाद कंपनी को खुद घोषणा करनी पड़ी कि यह वीडियो फर्जी है।
सबसे पहले फर्जी बयान जारी हुआ
एस्ट्रोनॉमर के पहले फर्जी बयान में 'किस कैम' वीडियो की पुष्टि की गई थी, जिसमें फर्जी माफी वाले वीडियो का जिक्र भी था। कंपनी द्वारा जारी पहले बयान में कहा गया था कि एस्ट्रोनॉमर उन मूल्यों और संस्कृति के प्रति प्रतिबद्ध है जो हमारी स्थापना के समय से ही हमारा मार्गदर्शन करते रहे हैं। हमारे लीडर्स से आचरण और जवाबदेही, दोनों में मानक स्थापित करने की अपेक्षा की जाती है।
एंडी बायरन ने कोई बयान जारी नहीं किया
निदेशक मंडल ने इस मामले की औपचारिक जांच शुरू कर दी है और हम जल्द ही अतिरिक्त जानकारी साझा करेंगे। एलिसा स्टोडर्ड उस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थीं और न ही कोई अन्य कर्मचारी वीडियो में था। एंडी बायरन ने कोई बयान जारी नहीं किया है, और इसके विपरीत जो भी रिपोर्टें हैं, वे सभी गलत हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।