Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन और उत्तर कोरिया के मुद्दे पर 18 अगस्त को होगा तीन देशों का शिखर सम्मेलन, सुरक्षा सहयोग पर होगी चर्चा

    दक्षिण कोरिया अमेरिका और जापान के नेता कैंप डेविड में 18 अगस्त को त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन में जुटेंगे। तीनों देश उत्तर कोरिया यूक्रेन और अन्य मुद्दों को लेकर सुरक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे। अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर यूक्रेन में युद्ध के लिए रूस को हथियार उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है जबकि प्योंगयांग और मास्को ने हथियारों की आपूर्ति से इनकार किया है।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 15 Aug 2023 10:14 PM (IST)
    Hero Image
    यूक्रेन और उत्तर कोरिया के मुद्दे पर 18 अगस्त को होगा तीन देशों का शिखर सम्मेलन (फाइल फोटो)

    सियोल, रायटर। दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के नेता कैंप डेविड में 18 अगस्त को त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन में जुटेंगे। तीनों देश उत्तर कोरिया, यूक्रेन और अन्य मुद्दों को लेकर सुरक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे।

    अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर यूक्रेन में युद्ध के लिए रूस को हथियार उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है जबकि प्योंगयांग और मास्को ने हथियारों की आपूर्ति से इनकार किया है।

    रूस के रक्षा मंत्री ने किया परमाणु सक्षम मिसाइलों का निरीक्षण

    पिछले महीने रूस के रक्षा मंत्री ने उत्तर कोरिया के सैन्य परेड में नवीनतम परमाणु सक्षम मिसाइलों और हमलावर ड्रोन का निरीक्षण किया था। दूसरी ओर उत्तर कोरिया में मानवाधिकार की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की गुरुवार होने वाली बैठक का विरोध करते हुए चीन ने कहा है कि इससे टकराव और शत्रुता बढ़ेगी। अमेरिका, अल्बानिया और जापान के आग्रह पर यह बैठक होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर कोरिया और रूस बनाएंगे रणनीतिक संबंध

    उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक दूसरे को पत्र लिखा है। जापान से मिली स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को लिखे गए पत्र में किम ने आपसी संबंधों को दीर्घकालिक रणनीतिक संबंध में विकसित करने और पुतिन ने किम को भेजे गए संदेश में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने का वादा किया है।