Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: खेरसॉन में रूसी गोलाबारी में नवजात शिशु सहित सात की मौत, खार्कीव में भी तेज हुआ युद्ध

    यूक्रेन के खेरसॉन में रूसी गोलीबारी की वजह से नवजात सहित सात लोगों की मौत हो गई। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 18 माह से भी ज्यादा समय से युद्ध जारी है। खेरसॉन क्षेत्र के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि यहां हुए एक हमले में 23 दिन की नवजात और उसके 12 साल के भाई के साथ माता-पिता की मौत हो गई।

    By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Mon, 14 Aug 2023 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    खेरसॉन में सात लोगों की मौत (फोटो: रायटर)

    कीव, एएनआई। रूस और यूक्रेन के बीच 18 माह से भी ज्यादा समय से युद्ध जारी है। ऐसे में दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ सैन्य बढ़त हासिल करने के उद्देश्य के चलते अपनी-अपनी रणनीति को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। इसी बीच यूक्रेन के खेरसॉन में रूसी गोलीबारी की वजह से नवजात सहित सात लोगों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैन्य अधिकारी ने क्या कुछ कहा?

    खेरसॉन क्षेत्र के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि यहां हुए एक हमले में 23 दिन की नवजात और उसके 12 साल के भाई के साथ माता-पिता की मौत हो गई। उन्होंने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा,

    आज खेरसॉन क्षेत्र से आई भयावह खबर से हिल गया। नवजात सोफिया महज 23 दिन की थी और उसका भाई आर्टेम 12 साल का था, जो रूसी गोलीबारी में अपने माता-पिता के साथ मारे गए।

    बता दें कि स्टैनिस्लाव गांव में एक हड़ताल में एक ईसाई पादरी सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटों में खार्किव के कुपियांस्क से 36 बच्चों सहित 111 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

    कुपियांस्क से 111 लोगों की निकासी

    खार्किव क्षेत्र के सैन्य प्रशासन प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुपियांस्क जिले से 111 लोगों को निकाला गया है, जिनमें 36 बच्चे और चार दिव्यांग शामिल हैं। दरअसल, स्थानीय अधिकारियों ने 9 अगस्त को निकासी आदेश जारी किया था, उस वक्त से 71 बच्चों सहित 204 लोगों को वहां से स्थानांतरित किया गया।

    सिनीहुबोव ने बताया कि निकाले गए सभी लोगों मुफ्त आवास, मानवीय सहायता, चिकित्सा सहायता, आईडीपी प्रमाणपत्र प्राप्त करने में सहायता सहित तमाम आवश्यक सहायता मिल रही हैं।

    रिपोर्ट के मुताबिक, खार्किव में रूसी गोलीबारी पिछले सप्ताह तेज हो गई, क्योंकि रूसी सेना ने दूसरी बार शहर पर कब्जा करने के प्रयासों को तेज कर दिया। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, 600 से अधिक बच्चों सहित 12,000 लोगों को शहर छोड़ने की जरूरत है।