'अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जिंदा रखा है', क्या बांग्लादेश वापस लौटेंगी शेख हसीना? बोलीं- यूनुस ने...
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस को सीधी चुनौती दी है। उन्होंने अपने समर्थकों को संदेश देते हुए कहा है कि वह बांग्लादेश वापस लौटेंगी और उनकी पार्टी अवामी लीग के सदस्यों को निशाना बनाने वालों को इंसाफ के कटघरे में लाया जाएगा।शेख हसीना ने आगे कहा है-अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जिंदा रखा और अब वह मेरे माध्यम से कुछ अच्छा करवाना चाहता है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में उथल-पुथल बरकरार है। इस बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस को चुनौती दी है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने समर्थकों को एक संदेश दिया है, उन्होंने कहा,वह अपने देश वापस आएंगी। शेख हसीना ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस पर निशाना साधा है।
पूर्व प्रधानमंत्री हसीना ने कहा,
'अल्लाह ने मुझे किसी कारण से जीवित रखा है और वह दिन आएगा जब अवामी लीग के सदस्यों को निशाना बनाने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
समर्थकों से की बातचीत
अवामी लीग की अध्यक्ष, शेख हसीना ने देशव्यापी आंदोलन के बाद भारत में शरण ली हुई थी। उन्होंने यह टिप्पणी उस समय की जब वह सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं के परिवार के सदस्यों से बातचीत करते समय की है।
'उनके दोगुलेपन को नहीं समझ पाए'
शेख हसीना ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस पर निशाना साधा और उन्हें ऐसा व्यक्ति बताया जिसने कभी लोगों से प्यार नहीं किया। शेख हसीना ने कहा-उन्होंने उच्च ब्याज दरों पर छोटी रकम उधार ली और उस पैसे का इस्तेमाल विदेश में शानदार तरीके से रहने के लिए किया।
हम तब उनके दोगलेपन को नहीं समझ पाए, इसलिए हमने उनकी बहुत मदद की। लेकिन लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने अपने लिए अच्छा किया। फिर सत्ता की लालसा पैदा हुई जो अब बांग्लादेश को जला रही है।
'बांग्लादेश अब एक आतंकवादी देश बन गया'
शेख हसीना ने आगे कहा, 'विकास के मॉडल के रूप में देखा जाने वाला बांग्लादेश अब एक आतंकवादी देश बन गया है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा, हमारे नेता और कार्यकर्ताओं को जिस तरह मारा जा रहा है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अवामी लीग के लोग, पुलिस, वकील, पत्रकार और कलाकार सभी को निशाना बनाया जा रहा है।'
'मैंने अपने पिता- भाई सबको खो दिया'
अपने पिता और बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान सहित अपने पूरे परिवार की भयानक हत्याओं को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने एक ही दिन में अपने पिता, माता, भाई, सभी को खो दिया। और इसके बाद हमें अपने देश लौटने नहीं दिया गया। मुझे अपने लोगों को खोने का दर्द पता है। अल्लाह मेरी रक्षा करता रहता है, शायद वह मेरे माध्यम से कुछ अच्छा करवाना चाहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।