यूनुस ने उठाया शेख हसीना के प्रत्यर्पण का मामला, पीएम मोदी से मुलाकात में किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
बैंकॉक में आयोजित बिम्सटेक के छठे शिखर सम्मेलन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली समेत कई नेता पहुंचे। शेख हसीना के भारत आने के बाद पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच यह पहली मुलाकात थी। इस दौरान यूनुस ने हसीना के प्रत्यर्पण का भी मुद्दा उठाया। हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई।
एएनआई, बैंकॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुकालात की। दोनों नेताओं के बीच कई कई मु्द्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान यूनुस ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण का भी मु्द्दा उठाया।
इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने दी। पीएम मोदी की थाईलैंड यात्रा पर ब्रीफ्रिंग देते हुए मिसरी ने कहा, 'पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर बातचीत हुई। इस बारे में मैं और कुछ नहीं कह सकता।'
बांग्लादेश में स्थिरता के लिए समर्थन
बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना के पद से हटने और देश छोड़ने के बाद पीएम मोदी से मोहम्मद यूनुस की यह पहली मुलाकात है। पीएम मोदी ने यूनुस से बांग्लादेश में जल्द से जल्द चुनाव कराने और हिंदुओं व अल्पसंख्यकों की स्थिति को मु्द्दा उठाया।
मिसरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समावेशी बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश के साथ सकारात्मक और रचनात्मक संबंध बनाने की भारत की इच्छा को रेखांकित किया।'
पीएम ने यूनुस को दी नसीहत
- पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को गैरजरूरी बयानबाजी से दूर रहने की हिदायत भी दे दी है। मिसरी के मुताबिक, 'पीएम ने यह भी आग्रह किया कि माहौल को खराब करने वाली किसी भी बयानबाजी से बचना चाहिए। सीमा पर, कानून का सख्त पालन और अवैध सीमा पार करने की रोकथाम सीमा सुरक्षा और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक है।'
- उन्होंने कहा कि 'पीएम ने बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और संरक्षा पर भारत की चिंताओं को भी रेखांकित किया।' पीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शिखर सम्मेलन की तस्वीर पोस्ट करने हुए लिखा, 'थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित शिखर सम्मेलन में साथी बिम्सटेक नेताओं के साथ। हम विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। हमारी कोशिशों से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए।'
यह भी पढ़ें: पहले पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर बैठे मोहम्मद यूनुस, अब बांग्लादेश मुलाकात के लिए कर रहा मिन्नत; जानें भारत का रुख
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।