Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवाद के खिलाफ भारत के समर्थन में खड़ा हुआ पनामा, शशि थरूर बोले- बहुत जरूरी था ऑपरेशन सिंदूर

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 28 May 2025 07:48 AM (IST)

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा विधानसभा का दौरान किया और पनामा विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। वहीं पनामा असेंबली अध्यक्ष डाना कास्टानेडा के साथ बैठक में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम सभी अलग-अलग राजनीतिक पृष्ठभूमि और भारत के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं लेकिन हम राष्ट्रीय उद्देश्य में एकजुट हैं।

    Hero Image
    शशि थरूर के नेतृत्व वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा असेंबली का दौरान किया (फोटो- एक्स)

    आईएएनएस, पनामा। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा में अपने आधिकारिक कार्यक्रमों की शुरुआत पनामा सिटी में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र के दौरे से की, जहां सदस्यों ने स्थानीय मंदिर में प्रार्थना की। इस दौरे में विभिन्न धार्मिक पृष्ठभूमियों के सदस्यों ने एक साथ मिलकर भक्ति भावना से प्रार्थना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पनामा असेंबली अध्यक्ष से की मुलाकात

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा विधानसभा का दौरान किया और पनामा विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। पनामा असेंबली अध्यक्ष डाना कास्टानेडा के साथ बैठक में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम सभी अलग-अलग राजनीतिक पृष्ठभूमि और भारत के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं लेकिन हम राष्ट्रीय उद्देश्य में एकजुट हैं।

    शशि थरूर ने कही ये बात

    आगे कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमने यह देखने के लिए इंतजार किया कि क्या पाकिस्तान सरकार इस भयानक अपराध के अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी। जब स्पष्ट रूप से कुछ नहीं किया गया, तो दो सप्ताह बाद, 7 मई को हमने पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों के ज्ञात मुख्यालयों पर हमला किया। हमें युद्ध शुरू करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन हमें लगा कि आतंकवादी कृत्य को दंडित किए बिना नहीं छोड़ा जाना चाहिए।

    हम साथ होंगे तो आतंकवाद को हरा पाएंगे- पनामा असेंबली अध्यक्ष

    वहीं, भारतीय दल की बात सुनने के बाद पनामा विधानसभा की अध्यक्ष ने भारत का खुला समर्थन करने की घोषण की और पनामा असेंबली अध्यक्ष डाना कास्टानेडा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पनामा भारत के साथ खड़ा है और हम साथ होंगे तो आतंकवाद को हरा पाएंगे।

    ऑपरेशन सिंदूर आवश्यक था- थरूर

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर आवश्यक था क्योंकि ये आतंकवादी आए और उन्होंने 26 महिलाओं को उनके पति और उनके विवाहित जीवन से वंचित करके उनके माथे से सिंदूर मिटा दिया..."