आतंकवाद के खिलाफ भारत के समर्थन में खड़ा हुआ पनामा, शशि थरूर बोले- बहुत जरूरी था ऑपरेशन सिंदूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा विधानसभा का दौरान किया और पनामा विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। वहीं पनामा असेंबली अध्यक्ष डाना कास्टानेडा के साथ बैठक में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम सभी अलग-अलग राजनीतिक पृष्ठभूमि और भारत के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं लेकिन हम राष्ट्रीय उद्देश्य में एकजुट हैं।

आईएएनएस, पनामा। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा में अपने आधिकारिक कार्यक्रमों की शुरुआत पनामा सिटी में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र के दौरे से की, जहां सदस्यों ने स्थानीय मंदिर में प्रार्थना की। इस दौरे में विभिन्न धार्मिक पृष्ठभूमियों के सदस्यों ने एक साथ मिलकर भक्ति भावना से प्रार्थना की।
पनामा असेंबली अध्यक्ष से की मुलाकात
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा विधानसभा का दौरान किया और पनामा विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। पनामा असेंबली अध्यक्ष डाना कास्टानेडा के साथ बैठक में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम सभी अलग-अलग राजनीतिक पृष्ठभूमि और भारत के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं लेकिन हम राष्ट्रीय उद्देश्य में एकजुट हैं।
शशि थरूर ने कही ये बात
आगे कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमने यह देखने के लिए इंतजार किया कि क्या पाकिस्तान सरकार इस भयानक अपराध के अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी। जब स्पष्ट रूप से कुछ नहीं किया गया, तो दो सप्ताह बाद, 7 मई को हमने पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों के ज्ञात मुख्यालयों पर हमला किया। हमें युद्ध शुरू करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन हमें लगा कि आतंकवादी कृत्य को दंडित किए बिना नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
#WATCH | Panama City | Congress MP Shashi Tharoor says, "...Some women cried out The terrorists killed me too, and they said, 'No, go back, tell what happened to you. We heard, we heard their cries and India decided that the colour of the Sindoor, the vermilion colour on the… pic.twitter.com/VOcr3hq3RO
— ANI (@ANI) May 28, 2025
हम साथ होंगे तो आतंकवाद को हरा पाएंगे- पनामा असेंबली अध्यक्ष
वहीं, भारतीय दल की बात सुनने के बाद पनामा विधानसभा की अध्यक्ष ने भारत का खुला समर्थन करने की घोषण की और पनामा असेंबली अध्यक्ष डाना कास्टानेडा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पनामा भारत के साथ खड़ा है और हम साथ होंगे तो आतंकवाद को हरा पाएंगे।
ऑपरेशन सिंदूर आवश्यक था- थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर आवश्यक था क्योंकि ये आतंकवादी आए और उन्होंने 26 महिलाओं को उनके पति और उनके विवाहित जीवन से वंचित करके उनके माथे से सिंदूर मिटा दिया..."
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।