Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asaduddin Owaisi: 'पाकिस्तान और IS में फर्क नहीं', असदुद्दीन ओवैसी ने 'आतंकिस्तान' को दिखाया आईना

    Updated: Mon, 26 May 2025 04:19 AM (IST)

    असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों और आईएस की विचारधारा में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने पहलगाम हमले के संदर्भ में यह बात कही। ओवैसी सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में भारत का पक्ष रखने के लिए बहरीन गए थे। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खतरे का सामना कर रहा है।

    Hero Image
    33 वैश्विक राजधानियों का दौरा करेगा सांसदों का डेलिगेशन (फोटो: एएनआई)

    पीटीआई, मनामा। पहलगाम में आतंकी हमले और उसके बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भारत का पक्ष रखने के लिए बहरीन गए सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य व एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि पाकिस्तान के आतंकियों और आईएस की तकफीरी विचारधारा के बीच कोई अंतर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवैसी ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हमारी सरकार ने हमें यहां और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कई अन्य सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को भेजा है, ताकि दुनिया को पता चले कि भारत किस खतरे का सामना कर रहा है।'

    इस्लामिक स्टेट से की तुलना

    उन्होंने कहा, 'आतंकियों ने भारत में निर्दोष लोगों की हत्या को उचित ठहराया है। हमारी राय में पाकिस्तान के आतंकियों और इस्लामिक स्टेट की तकफीरी विचारधारा (हिंसा को सही ठहराने के लिए साथी मुस्लिमों सहित अन्य लोगों को धर्मद्रोही करार देना) के बीच कोई अंतर नहीं है।'

    गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया को अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंचने के लिए 33 वैश्विक राजधानियों का दौरा करने का काम सौंपा है।

    यह भी पढ़ें: 'निर्दोष को मारना पूरी मानवता को मारने के समान', बहरीन में ओवैसी ने पाकिस्तान की खोली पोल