Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'निर्दोष को मारना पूरी मानवता को मारने के समान', बहरीन में ओवैसी ने पाकिस्तान की खोली पोल

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sun, 25 May 2025 08:32 AM (IST)

    बहरीन में प्रमुख हस्तियों से बातचीत के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इन आतंकवादी संगठनों ने भारत में विर्दोष लोगों की हत्या को उचित ठहराया है और उन्होंने कुरान की आयातों को गलत संदर्भ में इस्तेमाल किया है। हमें इसे खत्म करना होगा। वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने आतंकवाद से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन की मांग की।

    Hero Image
    बहरीन पहुंचे भारतीय डेलिगेशन ने रखा अपना पक्ष (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    एएनआई, बहरीन। भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व भारतीय डेलिगेशन बहरीन पहुंचा है, जहां प्रतिनिधिमंडल ने भारत का पक्ष रखा और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की पोल खोली। इस दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवैसी ने पाकिस्तान पर बोला हमला

    ओवैसी ने कहा कि आतंकवादी ग्रुप निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं और उसे सही ठहराने के लिए धर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है और कुरान स्पष्ट रूप से कहता है कि निर्दोष व्यक्ति को मारना पूरी मानवता को मारने के समान है।

    बहरीन में प्रमुख हस्तियों से बातचीत के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "इन आतंकवादी संगठनों ने भारत में विर्दोष लोगों की हत्या को उचित ठहराया है और उन्होंने कुरान की आयातों को गलत संदर्भ में इस्तेमाल किया है। हमें इसे खत्म करना होगा।"

    'हमें अंतरराष्ट्रीय समर्थन की जरूरत है'

    वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने आतंकवाद से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन की मांग की है। उन्होंने कहा, "हमें हर अंतरराष्ट्रीय मंच और OIC में समर्थन की जरूत है। हम किसी भी देश को खत्म नहीं करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान इस आतंकवादी ढांचे को नष्ट करे और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करे।"

    भाजपा सांसद ने रखा भारत का पक्ष

    इस बीच भाजपा सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने कहा कि पाकिस्तान ने विभाजन के बाद से भारत के खिलाफ अपनी आतंकवादी गतिविधियां जारी रखी है। उन्होंने बहरीन से आग्रह किया कि वह पाकिस्तान से इसकी जिम्मेदारी लेने को कहे। भाजपा सांसद ने कहा, भारत सरकार ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है और अगर दोबारा हमला हुआ तो वह इसका कड़ा जवाब देगी।

    भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले डेलिगेशन में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, एनजेपी सांसद रेखा शर्मा, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी, सांसद सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और राजदूत हर्ष श्रृंगला शामिल हैं।

    'जो अमेरिका ने झोला, वो हम भी झेल रहे', 9/11 मेमोरियल के बाहर शशि थरूर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी