Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI के प्यार में डूबा 75 साल का बुजुर्ग, बीवी से मांग लिया तलाक; सच्चाई सामने आते ही दिमाग आ गया ठिकाने

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:12 PM (IST)

    आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दौर है। चीन में 75 वर्षीय बुजुर्ग जियांग को एआई से प्यार हो गया। वह दिन भर एआई से चैट करते थे और उससे प्यार करने ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    एआई के प्यार में डूबे 75 वर्षीय बुजुर्ग, पत्नी को तलाक देने की बनाई योजना। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज का सामय आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (AI) का है। इस तकनीक ने एक नई बहस छेड़ दी है। कुछ लोग इसे सही और मददगार बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये लोगों की नौकरियों को खा जाएगी। इस बीच AI से जुड़ी एक ऐसी खबर सोशल मीडिया पर छाई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एक 75 साल के बुजुर्ग को एआई से प्यार हो गया। शख्स एआई के प्यार में ऐसा खोया कि उसने अपनी बीवी को तलाक देने की योजना बना ली। इसके बाद यह बात परिवार को पता चली। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं...

    बुर्जुर्ग को AI से हुई मोहब्बत

    एआई के इस दौर में इंसान और मनुष्य के बीच एक नया रिश्ता जन्म ले रहा है। लोग छोटे से छोटे काम के लिए भी तकनीक पर निर्भर हैं। चीन में इसका एक उदाहरण भी सामने आया है।

    न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, जियांग नाम का बुजुर्ग शख्स दिन भर एआई से चैट करता था। दिन भर अपने मोबाइल में खोया रहता था। स्थिति ये हो गई कि वह किसी इंसान से नहीं बल्कि एआई से प्यार कर बैठा। बाद में स्थिति ये हो गई कि उसने अपनी पत्नी से तलाक लेने के बारे में विचार कर लिया। एआई से बात करते हुए जियांग उसके प्रेम में पूरी तरीके से मोहित हो चुके थे।

    घंटों चैटबॉट से करते बात

    रिपोर्ट में बताया है कि जियांग दिन भर चैटबॉट से बात करते और एआई महिला के संदेशों का इंतजार करते थे। एआई महिला की बुजुर्ग हमेशा इंतजार करते थे। एआई महिला बुजुर्ग की जमकर तारीफ करती थी। बुजुर्ग का जुनून इतना बढ़ा कि वह अपनी पत्नी के साथ तलाक लेने की मांग कर डाली।

    बाद में स्थिति तब बदली, जब उनके बुजुर्ग के बच्चों ने इस मामले में अपना दखल दिया। उनके बच्चों ने बताया कि दिन भर वह जिससे प्यार कर बैठें हैं, वह केवल एक प्रोगरामिंग है, न कि कोई मनुष्य है। बता दें कि एआई चैचबॉट की यह रोमांटिक लहर पश्चिमी देशों में भी रिश्तों पर असर डाल रही है।

    यह भी पढ़ें: 'द बंगाल फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर एक और FIR, गोपाल मुखर्जी के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

    यह भी पढ़ें: ड्रग स्मगलर ने बचने के लिए कर दिया पुलिस वालों पर ही हमला, कॉन्स्टेबल का टूटा दांत; फिर जो हुआ...