ड्रग स्मगलर ने बचने के लिए कर दिया पुलिस वालों पर ही हमला, कॉन्स्टेबल का टूटा दांत; फिर जो हुआ...
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर हुई जहां पुलिस ने नाकाबंदी की थी। आरोपी प्रकाश राजमुंदरी का रहने वाला है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में पुलिस ने रविवार को आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं और एक कुख्यात ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जिसने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर अपनी कार चढ़ाने की कोशिश की थी।
यह घटना नेल्लोर शहर के बाहरी इलाके में एसवीजीएस कॉलेज मैदान के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर हुई। एलीट एंटी नारकोटिक्स ग्रुप फॉर लॉ एनफोर्समेंट (ईगल) के प्रमुख, महानिरीक्षक एके रवि कृष्ण के मुताबिक, बालाजी नगर पुलिस और ईगल टीमों ने एक बड़ी नशीली दवा की खेप के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर एक नाका लगाया था। राजमुंदरी का रहने वाला 51 साल का बिरका प्रकाश नाम का संदिग्ध प्रतिबंधित पदार्थ बेचने के लिए नेल्लोर जा रहा था।
एक पुलिसकर्मी का टूटा दांत
जैसे ही पुलिस टीम ने उसकी गाड़ी रोकने की कोशिश की, प्रकाश ने गाड़ी तेज कर दी और पुलिसवालों को कुचलने की कोशिश की। इस दौरान, ईगल टीम के कॉन्स्टेबल फिरोज को एक कार ने टक्कर मार दी और उन्हें चोटें आईं, जिसमें एक दांत टूट गया और हाथ से खून बहने लगा।
फिर स्मगलर पर बरपा पुलिस का कहर
जवाब में, बालाजी नगर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर के. संबाशिव राव ने अपनी सर्विस पिस्टल से दो राउंड फायरिंग की और गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद पुलिस ने प्रकाश को हिरासत में ले लिया और उसकी गाड़ी से 22 किलो ड्रग्स जब्त कर ली।
महानिरीक्षक अके रवि कृष्ण ने बताया कि प्रकाश एक शातिर अपराधी रहा है और उसके खिलाफ पूर्वी गोदावरी, एलुरु और नेल्लोर जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वांगलापुडी अनिता ने ईगल कॉन्स्टेबल फिरोज और बालाजी नगर पुलिस स्टेशन, नेल्लोर के सीआई के संबाशिव राव की बहादुरी और प्रतिबद्धता की सराहना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।