Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बारूदी सुरंग में पांव गंवाने वाले इस बच्चे का डांस देखकर आप भी नहीं छिपा पाएंगे अपनी खुशी

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Thu, 09 May 2019 01:27 PM (IST)

    अफगानिस्तान के इंटरनेशनल रेडक्रास आर्थोपेडिक सेंटर में अहमद को प्रॉस्थेटिक लेग (कृत्रिम पैर) लगाया गया। दोनों पैर से चलने की खुशी में अहमद नाच उठा। ...और पढ़ें

    बारूदी सुरंग में पांव गंवाने वाले इस बच्चे का डांस देखकर आप भी नहीं छिपा पाएंगे अपनी खुशी

    काबुल, एजेंसी। कुछ दृश्य ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आप भाव विह्वल हो जाते हैं। एक बच्चे का डांस करता सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो दुनिया के करोड़ों लोगों की कुछ ऐसी ही मन:स्थिति कर दे रहा है। किस्सा है अफगानिस्तान के लोगार क्षेत्र के एक छोटे से बच्चे अहमद का। इसने बारूदी सुरंग के विस्फोट में अपना एक पैर खो दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में अफगानिस्तान के इंटरनेशनल रेडक्रास आर्थोपेडिक सेंटर में अहमद को प्रॉस्थेटिक लेग (कृत्रिम पैर) लगाया गया। दोनों पैर से चलने की खुशी में अहमद नाच उठा। अस्पताल के वार्ड में मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठे। ट्विटर पर जब इस वीडियो को पोस्ट किया गया तो यह वायरल हो उठा। अब तक तीन लाख बार से अधिक इसे देखा जा चुका है। 16 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। अहमद के जज्बे को सलाम करती हजारों प्रतिक्रियाएं रेडक्रास का भी शुक्रिया कर रही हैं।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप