Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया के हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक पलटने से 30 किमी तक फैला 750 किलो मेटल; 300 से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Fri, 02 May 2025 10:52 AM (IST)

    एक ट्रक ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे व्यस्त राजमार्गों में से एक M1 पर 750 किलोग्राम नुकीली धातु का मलबा फैला दिया। सड़क पर पड़े नुकीली धातु की वजह से सैकड़ों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने कहा कि यह घटना सुबह के समय एम1 पैसिफिक मोटरवे पर हुई और इस घटना में 300 से अधिक वाहनों के टायर क्षतिग्रस्त हो गए।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेल्या के हाईवे पर फैला नुकीली धातु का मलबा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    रॉयटर्स, सिडनी। शुक्रवार की सुबह एक ट्रक ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे व्यस्त राजमार्गों में से एक पर 750 किलोग्राम (1,653 पाउंड) नुकीला धातु का मलबा फैला दिया, जिससे शहर की ओर जाने वाली लेन बंद करनी पड़ी। सड़क पर पड़े नुकीले धातु की वजह से सैकड़ों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने कहा कि यह घटना सुबह के समय एम1 पैसिफिक मोटरवे पर हुई और इस घटना में 300 से अधिक वाहनों के टायर क्षतिग्रस्त हो गए।

    बंद किया गया राजमार्ग

    M1, एक मालवाहक और यात्री मार्ग है जो सिडनी के उत्तर में है। फिलहाल इस राजमार्ग को आंशिक रूप से बंद किया गया है क्योंकि आपातकालीन सेवाएं चुंबकों का उपयोग कर मलबे को साफ करने में जुटी है।

    राज्य राजमार्ग गश्ती कमांडर हॉवर्ड कोलिन्स ने कहा कि मोटरवे को फिर से खोलने में अभी कई घंटे और लग सकते हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह सिर्फ़ सड़क साफ करने वाले को बुलाने या झाड़ू लगाने का मामला नहीं है। हम कुछ चुंबकीय उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम राजमार्ग में फैले धातु को हटा रहे हैं। इसमें बहुत समय लग सकता है।"

    उन्होंने कहा, "लगभग 300 वाहन प्रभावित हुए हैं, शायद इससे भी अधिक, अब तक हमें पता चला है कि एक ट्रक से 700 से अधिक, शायद 750 किलोग्राम धातु का मलबा गिरा, जिससे यह धातु का मलबा 30 किलोमीटर से अधिक दूरी तक फैल गया।"

    मंत्री ने दिया बयान

    राज्य सड़क मंत्री जेनी एचिसन ने कहा, "हम सफाई के लिए सरकार और निजी क्षेत्र के सभी संसाधनों के साथ काम कर रहे हैं। इसकी सफाई करना राजमार्ग पर होवर करने की कोशिश करने जैसा है। यह बहुत मुश्किल है।"

    पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक 46 वर्षीय व्यक्ति है और वो पूछताछ में सहयोग कर रहा है। जिस कंपनी का ट्रक था उसने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, "जो कुछ भी हुआ है, हम उसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और इससे हुई किसी भी क्षति और व्यवधान के लिए हमें खेद है।"

    सीरिया के राष्ट्रपति भवन के पास धमाका, इजरायल ने हमला करने से पहले ही दे दी थी वॉर्निंग