Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चटगांव में 7 लाख हिंदुओं का प्रदर्शन, अत्याचार के खिलाफ उठाई आवाज; मुहम्मद यूनुस ने क्या कहा?

    Updated: Sat, 10 Aug 2024 11:31 PM (IST)

    बांग्लादेश में हिंसा का शिकार बने हिंदू अब सड़क पर उतरने लगे हैं। शनिवार को चटगांव में हजारों हिंदुओं ने बड़ा प्रदर्शन किया और देश की अतंरिम सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई। हिंदुओं ने बराबरी का अधिकार देने की मांग भी की। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की गूंज अमेरिका तक पहुंच चुकी है। वहां के हिंदू सांसदों ने बाइडन से हस्तक्षेप की मांग की।

    Hero Image
    ढाका में प्रदर्शन करते हिंदू समुदाय के लोग। (फोटो- रॉयटर्स)

    आईएएनएस, चटगांव। हिंदुओं पर हमलों के विरोध में शनिवार को बांग्लादेश में जोर की आवाज उठी। सात लाख से ज्यादा हिंदुओं ने चटगांव के चेरगी पहाड़ इलाके में एकत्रित होकर अपने ऊपर हुए अत्याचारों पर विरोध जताया। उन्होंने अपनी सुरक्षा और देश में बराबरी का अधिकार दिए जाने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: क्या खालिदा जिया के बेटे से मिले राहुल गांधी? बांग्लादेश के पत्रकार का आरोप, भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

    मुहम्मद यूनुस ने की हिंसा रोकने की अपील

    हिंदुओं ने कहा कि सुरक्षा न मिलने पर उनकी आवाज और तेज होगी। यह जनसमूह पूरे देश से आकर एकत्रित हुआ था। हिंदुओं पर हमले के कारण अंतरराष्ट्रीय दबाव महसूस कर रहे सरकार प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने शनिवार को हिंदुओं पर हुए हमलों घृणित बताते हुए उनकी निंदा की और उन्हें रोकने की युवाओं से अपील की।

    अमेरिका तक पहुंची हमलों की गूंज

    बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों की गूंज अमेरिका तक पहुंच गई है और वहां के हिंदू सांसदों ने बाइडन सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही हिंदुओं पर हमले पर चिंता जता चुके हैं और उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से हमलों को रोकने और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपेक्षा की है।

    52 जिलों में हिंदुओं पर हमला

    बांग्लादेश में प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर चार अगस्त से शुरू हुए हिंसक आंदोलन में हिंदुओं पर लगातार हमले हुए हैं। चार, पांच और छह अगस्त को देश के 64 जिलों में से 52 में रहने वाले हिंदुओं पर हमले हुए। इन हमलों में 205 स्थानों पर हिंदुओं की संपत्तियों और मंदिरों को निशाना बनाया गया।

    सीमा पर पहुंचे हजारों हिंदू

    इन घटनाओं में दो लोग मारे गए और 45 लोग घायल हुए हैं। इन घटनाओं का ब्योरा देते हुए बांग्लादेश हिंदू, बौद्ध, ईसाई एकता परिषद और बांग्लादेश पूजा उद्जापन परिषद ने अंतरिम सरकार से हमलों को तत्काल रोकने की मांग की है। हमलों से पीड़ित हजारों हिंदू भारत जाने के लिए सीमा पर पहुंचे लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।

    ढाका में भी हिंदुओं का प्रदर्शन

    शुक्रवार को इन हमलों के विरोध में और सुरक्षा की मांग को लेकर हजारों हिंदुओं ने ढाका में प्रदर्शन किया था। शनिवार को रंगपुर में बेगम रुकैया यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने छात्रों से कहा, आपके संघर्ष को बेमानी साबित करने के लिए बहुत सी ताकतें खड़ी हुई हैं, इसलिए आप यह मौका हाथ से जाने न दें। इस समय बांग्लादेश आपके हाथों में है।

    पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे यूनुस

    यूनुस ने हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों पर हमलों को घृणित बताया और उन्हें रोके जाने की अपील की। कहा कि अल्पसंख्यक भी इसी देश के नागरिक हैं। यूनुस ने छात्रों से हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों की सुरक्षा करने को कहा। गुरुवार को कार्यभार संभालने के बाद यूनुस पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर भड़के अमेरिकी सांसद, बाइडन प्रशासन से कर दी मांग