ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड जा रही फ्लाइट में अचानक हुई हलचल, हादसे में 50 यात्री घायल; एक शख्स की हालत गंभीर
LATAM एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि उड़ान के दौरान एक तकनीकी खराबी हुई जिसके कारण जोरदार हलचल हुई। इस दौरान अधिकतर यात्रियों ने बेल्ट नहीं लगाई थी जिसके कारण वे चोटिल हो गए। लैंडिंग के दौरान पैरामेडिक्स की टीम और एंबुलेंस रनवे पर ही पहुंची। कुछ यात्रियों को वहीं पर प्राथमिक उपचार दे दिया गया लेकिन 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एपी, सिडनी। सिडनी से न्यूजीलैंड जा रहे चिली के एक विमान में सोमवार को अचानक तेज हलचल होने के कारण लगभग 50 यात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह सब इतना अचानक हुआ कि किसी को भी संभलने का समय नहीं मिला।
रनवे पर पहुंची एंबुलेंस
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, LATAM एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि उड़ान के दौरान एक तकनीकी खराबी हुई, जिसके कारण जोरदार हलचल हुई। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताया गया कि आखिर हुआ क्या था। जब उड़ान ऑकलैंड में उतरी, तो पैरामेडिक्स और 10 से अधिक आपातकालीन वाहनों ने यात्रियों की मदद की और उन्हें बाहर निकाला।
13 लोग अस्पताल में भर्ती
एम्बुलेंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि लगभग 50 लोगों को हल्की चोटों के कारण घटनास्थल पर ही उपचार दिया गया। हालांकि, उनमें से 13 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। इनमें से एक मरीज की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। यात्रियों ने बताया कि जब फ्लाइट LA800 अचानक डगमगाने लगी, तो कई लोग सीट बेल्ट नहीं पहनी थी।
यह भी पढ़ें: America: होनोलूलू शहर में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, पुलिस कर रही है मामले की जांच
एयरलाइन की ओर से जताया खेद
बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उड़ान ऑकलैंड हवाई अड्डे पर उतरा और उसे सैंटियागो, चिली के लिए आगे बढ़ना था। एयरलाइन ने कहा, "LATAM इस स्थिति के कारण अपने यात्रियों को हुई असुविधा और चोट के लिए खेद व्यक्त करता है और अपने परिचालन मानकों के ढांचे के अंतर्गत प्राथमिकता के रूप में सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।