Israel Gaza War: गाजा में युद्धविराम के लिए लॉस एंजिलिस में प्रदर्शन, कलाकार-फिल्म कर्मचारी हुए शामिल
2024 के ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा से कुछ घंटे पहले फलस्तीन के समर्थन में जुलूस निकालकर गाजा में तत्काल युद्धविराम की मांग की गई। इस प्रदर्शन में समारोह के कुछ आयोजक कलाकार फिल्म निर्माण क्षेत्र के कर्मचारी और राइटर्स अंगेस्ट द वॉर ऑन गाजा के सदस्य शामिल हुए। कई प्रदर्शनकारियों ने गाजा में नरसंहार के दौरान कोई पुरस्कार वितरण न किए जाने की भी मांग की।
आईएएनएस, लॉस एंजिलिस। 2024 के ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा से कुछ घंटे पहले फलस्तीन के समर्थन में जुलूस निकालकर गाजा में तत्काल युद्धविराम की मांग की गई। इस प्रदर्शन में समारोह के कुछ आयोजक, कलाकार, फिल्म निर्माण क्षेत्र के कर्मचारी और राइटर्स अंगेस्ट द वॉर ऑन गाजा के सदस्य शामिल हुए।
कई प्रदर्शनकारियों ने गाजा में नरसंहार के दौरान कोई पुरस्कार वितरण न किए जाने की भी मांग की। इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारी समारोह स्थल में न घुस पाएं या आयोजन बाधित न करें, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।