Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Gaza War: गाजा में युद्धविराम के लिए लॉस एंजिलिस में प्रदर्शन, कलाकार-फिल्म कर्मचारी हुए शामिल

    2024 के ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा से कुछ घंटे पहले फलस्तीन के समर्थन में जुलूस निकालकर गाजा में तत्काल युद्धविराम की मांग की गई। इस प्रदर्शन में समारोह के कुछ आयोजक कलाकार फिल्म निर्माण क्षेत्र के कर्मचारी और राइटर्स अंगेस्ट द वॉर ऑन गाजा के सदस्य शामिल हुए। कई प्रदर्शनकारियों ने गाजा में नरसंहार के दौरान कोई पुरस्कार वितरण न किए जाने की भी मांग की।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Mon, 11 Mar 2024 12:06 AM (IST)
    Hero Image
    गाजा में युद्धविराम के लिए लॉस एंजिलिस में प्रदर्शन। (फोटो, रॉयटर्स)

    आईएएनएस, लॉस एंजिलिस। 2024 के ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा से कुछ घंटे पहले फलस्तीन के समर्थन में जुलूस निकालकर गाजा में तत्काल युद्धविराम की मांग की गई। इस प्रदर्शन में समारोह के कुछ आयोजक, कलाकार, फिल्म निर्माण क्षेत्र के कर्मचारी और राइटर्स अंगेस्ट द वॉर ऑन गाजा के सदस्य शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई प्रदर्शनकारियों ने गाजा में नरसंहार के दौरान कोई पुरस्कार वितरण न किए जाने की भी मांग की। इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारी समारोह स्थल में न घुस पाएं या आयोजन बाधित न करें, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

    ये भी पढ़ें: Nepal Politics: 15 महीने में तीसरी बार विश्वासमत हासिल करेंगे पीएम प्रचंड, मंत्रिमंडल का किया विस्तार