Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाइजीरिया में बड़ा हादसा, सोकोटो में पलटी नाव; 40 लोग लापता

    नाइजीरिया के सोकोटो राज्य में एक नाव पलटने से 40 से अधिक लोग लापता हो गए। राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) बचाव कार्यों में सहायता कर रही है और अब तक 10 लोगों को बचाया जा चुका है। नाव में 50 से अधिक लोग सवार थे जो गोरोन्यो बाजार जा रहे थे। एनईएमए लापता व्यक्तियों की तलाश में तेजी से जुटी है।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:16 AM (IST)
    Hero Image
    नाव पलटने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नाइजीरिया के सोकोटो राज्य में रविवार (स्थानीय समय) को एक नाव के पलट जाने से कम से कम 40 लोग लापता हो गए। हादसे के बाद 10 लोगों को बचा लिया गया है। राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) ने दुर्घटना के बाद चल रहे बचाव कार्यों में सहायता के लिए अपनी एक टीम तैनात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनईएमए के मुताबिक, नाव में 50 से ज्यादा लोग सवार थे और यात्रियों को लेकर गोरोन्यो बाजार जा रहे थे, तभी यह पलट गई। एजेंसी ने बताया, "राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने आज सोकोटो राज्य में एक दुखद नाव दुर्घटना के बाद चल रहे बचाव कार्यों का समर्थन करने के लिए अपनी टीम तैनात की है। NEMA की महानिदेशक जुबैदा उमर ने रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद एजेंसी को सक्रिय किया। गोरोन्यो मार्केट में 50 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गई थी। लगभग 10 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 40 से अधिक यात्री लापता हैं।"

    'राहत और बचाव अभियान में लाई जा रही तेजी'

    एजेंसी ने आगे कहा, "नेमा सू, स्थानीय अधिकारियों और आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं के सहयोग से लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान तेज कर रहा है। एजेंसी जनता के जीवन बचाने, समय पर जानकारी देने और प्रभावित परिवारों के लिए सभी आवश्यक सहायता का समन्वय करने की अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन देती है।"

    2024 में भी घटी थी ऐसी ही घटना

    इससे पहले 17 दिसंबर 2024 को NEMA ने बेन्यू में एक नाव के पलट जाने के बाद 49 लोगों को बचाया था। एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने बेन्यू राज्य के अगातु स्थानीय सरकारी क्षेत्र में बेन्यू नदी के किनारे हुई नाव दुर्घटना से तीन मृत लोगों को भी बरामद किया है। नाव में 76 यात्री सवार थे। चालक को नदी में डूबे हुए पेड़ का पता नहीं था, जिससे वह गलती से उसमें जा गिरा और नाव पलट गई।

    ये भी पढ़ें: नाइजीरिया में 70 से अधिक सिक्योरिटी वॉलंटियर्स की हत्या, डाकुओं ने घात लगाकर किया हमला; जानिए पूरा मामला