Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sweden School Firing: स्वीडन के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, दस लोगों की मौत; हमलावर ढेर

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 04 Feb 2025 11:49 PM (IST)

    स्वीडन में मंगलवार को एक वयस्क शिक्षा केंद्र में एक शख्स ने हमला बोल दिया। स्वीडिश पुलिस ने कहा शिक्षा केंद्र में गोलीबारी के दौरान बंदूकधारी सहित लगभग 10 लोग मारे गए। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का मानना ​​है कि अपराधी ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने कहा कि आतंकवाद से कोई संदिग्ध संबंध नहीं था। अधिकारी मृतक की पहचान करने में लगे हुए हैं।

    Hero Image
    स्वीडन के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, दस लोग हुए घायल (फोटो- रॉयटर)

    रॉयटर, स्वीडन। स्वीडन में मंगलवार को एक वयस्क शिक्षा केंद्र में एक शख्स ने हमला बोल दिया। स्वीडिश पुलिस ने कहा शिक्षा केंद्र में गोलीबारी के दौरान बंदूकधारी सहित लगभग 10 लोग मारे गए। 

    हिंसा में किसी अधिकारी को गोली नहीं लगी

    स्वीडिश समाचार एजेंसी टीटी ने कहा कि हमलावर ने खुदकुशी कर ली। हालांकि, पुलिस ने खबर की पुष्टि नहीं की है। यह वयस्क शिक्षा केंद्र स्टाकहोम से करीब 200 किलोमीटर दूर आरेब्रो शहर में स्थित है। हिंसा में किसी अधिकारी को गोली नहीं लगी है। हालांकि, घायलों की स्थिति के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिसर में काफी कम छात्र मौजूद थे

    कैंपस रिसबर्गस्का नामक स्कूल 20 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों को सेवा प्रदान करता है। शिक्षिका लीना वारेनमार्क ने बताया कि मंगलवार दोपहर परिसर में काफी कम छात्र मौजूद थे, क्योंकि परीक्षा के बाद कई छात्र घर चले गए थे। उन्होंने 10 गोलियों की आवाजें सुनीं।

    घटनास्थल के वीडियो में मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और आपात वाहन खड़े थे। गोलीबारी के बाद समीप स्थित इमारतों में रह रहे विद्यार्थी और शिक्षा केंद्र के अन्य हिस्सों में मौजूद लोगों को बाहर निकाला। न्याय मंत्री गुन्नार स्ट्रोमर ने कहा कि आरेब्रो में हिंसा की खबरें बेहद गंभीर हैं।