Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ebrahim Raisi Death: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की अंत्येष्टि में शामिल होने तेहरान पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़, हेलीकॉप्टर हादसे में गई थी जान

    Ebrahim Raisi Death भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ( Ebrahim Raisi) और विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की अंत्येष्टि में शामिल होने तेहरान पहुंचे। आधिकारिक अंतिम संस्कार समारोह में भाग लेने के लिए कई देशों के नेता तेहरान में मौजूद थे। शोक मनाने पहुंचे लोग इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Wed, 22 May 2024 10:35 PM (IST)
    Hero Image
    ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की अंत्येष्टि में शामिल होने तेहरान पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़। फाइल फोटो।

    पीटीआई, तेहरान। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) और विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की अंत्येष्टि में शामिल होने तेहरान पहुंचे।

    अंतिम संस्कार समारोह में कई देशों ने नेता हुए शामिल

    ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई बुधवार को देश के दिवंगत राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और दुर्घटना में मारे गए अन्य लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। आधिकारिक अंतिम संस्कार समारोह में भाग लेने के लिए कई देशों के नेता तेहरान में मौजूद थे। इस दौरान बड़ी संख्या में अन्य लोग भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 जून को होगा ईरान में अगला राष्ट्रपति चुनाव

    शोक मनाने पहुंचे लोग इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारे लगा रहे थे। रईसी और उनका दल रविवार को अजरबैजान-ईरान सीमा पर एक इलाके की यात्रा से लौटने के बाद तबरीज शहर की ओर जा रहे थे। देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कोहरे वाले पहाड़ी इलाके में उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद ईरान ने अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए 28 जून निर्धारित किया है।

    यह भी पढ़ेंः 'भारतीयों से मिली है पूरे इजरायल को प्रेरणा...', इजरायली राजदूत ने हमास हमले के बाद समर्थन के लिए भारत का जताया आभार

    क्या है भारतीय सेना का 'प्रोजेक्ट उद्भव'? पिछले साल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था लॉन्च; सेना प्रमुख ने बताई बड़ी वजह