Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पता नहीं कल 12 बजे क्या होगा', ट्रंप ने इजरायली बंधकों को नहीं छोड़ने पर हमास को दी चेतावनी

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 15 Feb 2025 07:12 AM (IST)

    गाजा में लड़ाई कभी भी शुरू हो सकती है इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर संकेत दे दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को कहा कि अगर हमास शनिवार को दोपहर तक गाजा में बंधक बनाए गए बंधकों को रिहा नहीं करता है तो उन्हें यकीन नहीं है कि क्या हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सब कुछ खत्म हो जाएगा।

    Hero Image
    ट्रंप ने इजरायली बंधकों को नहीं छोड़ने पर हमास को दी चेतावनी (फोटो- रॉयटर)

     एएनआई, वाशिंगटन। गाजा में लड़ाई कभी भी शुरू हो सकती है, इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर संकेत दे दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को कहा कि अगर हमास शनिवार को दोपहर तक गाजा में बंधक बनाए गए बंधकों को रिहा नहीं करता है तो उन्हें यकीन नहीं है कि क्या हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सब कुछ खत्म हो जाएगा। उन्होंने बंधकों को रिहा करने के लिए हमास से अपना आह्वान दोहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास ने बंधकों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है

    पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने पिछले हफ्ते रिहा किए गए बंधकों के बारे में बात की और बताया कि गाजा में कैद में रहने के बाद वे कैसे कमजोर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हमास ने बंधकों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है।

    ट्रंप बोले मैं काफी सख्त रुख अपनाऊंगा

    बंधकों की रिहाई के लिए अपनी पूर्व समय सीमा के बारे में पूछे जाने पर, ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कल 12 बजे क्या होने वाला है। यह मेरे ऊपर है। मैं बहुत सख्त रुख अपनाऊंगा। मैं आपको नहीं बता सकता कि इजरायल क्या करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने हमास की कैद लोगों को बाहर आते देखा, उसमें एक लड़का था जो काफी कमजोर था मैंने उसे बहुत देर तक देखा है, और उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया है।

    उन्होंने कहा कि हमास ने पहले घोषणा की थी कि वे बंधकों को रिहा नहीं करेंगे और उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में आतंकवादी समूह को दी गई समय सीमा को याद किया। ट्रंप ने कहा कि हमास बंधकों को रिहा नहीं करना चाहता था, हालांकि, उन्होंने अचानक यह निर्णय लिया कि वह तीन बंधकों को छोड़ेगा।

    हमास ने रिहा किए जाने वाले तीनों बंधकों का नाम जारी किए

    हमास शनिवार को तीन बंधकों को रिहा करने वाला है। उसकी ओर से रिहा होने वालों में इयार हार्न, अमेरिकी मूल के सागुई डेकेल-चेन और रूसी मूल के एलेक्जेंडर साशा ट्रोफानोव शामिल होंगे। युद्धविराम पर सहमति बनी रहेगी या नहीं इस पर कई दिनों की अनिश्चितता के बाद मिस्त्र और कतर के मध्यस्थों के प्रयासों के बाद यह घोषणा की गई है।

    इजरायली प्रधानमंत्री ने धमकी दी थी

    हालांकि, ट्रंप का समर्थन मिलने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री ने धमकी दी थी कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो वह फिर से लड़ाई शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजरायल को सूची प्राप्त हुई।

    हमास ने कहा कि इजरायल को बदले में 369 फलस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा करने की उम्मीद है। शनिवार को रिहा होने वाले सभी तीन बंधकों को गाजा के पास पकड़ा गया था। इयार हार्न के भाई ईटन को उसी समय पकड़ लिया गया था और वह अब भी कैद में है।

    इजरायल 33 बंधकों को रिहा करेगा

    पिछले महीने हुए युद्धविराम समझौते के अनुसार इजरायल 33 बंधकों को रिहा करेगा और इसके बदले इजरायल की ओर से कई फलस्तीनी कैदियों और बंधकों को रिहा किया जाएगा। 42 दिन लंबे इस युद्धविराम के दौरान गाजा में कुछ स्थानों से इजरायल अपने सैनिकों की वापसी भी करेगा।