Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: यमन से हूती हुआ सक्रिय, इजरायल की तरफ दागी मिसाइलें; अमेरिकी सेना ने मार गिराया

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 06:23 AM (IST)

    इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच यमन में ईरान समर्थित हूती सक्रिय हो गया है। हूती ने इजरायल को निशाना बनाते हुए कुछ मिसाइलें दागी थी जिनको अमेरिका ने गुरुवार को लाल सागर में मार गिराया।

    Hero Image
    अमेरिकी नौसेना ने यमन से इजरायल को निशाना बनाकर दागी गई मिसाइलों को मार गिराया

    ऑनलाइन डेस्क, वाशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच यमन में ईरान समर्थित हूती सक्रिय हो गया है। हूती ने इजरायल को निशाना बनाते हुए कुछ मिसाइलें दागी थी जिनको अमेरिका ने गुरुवार को लाल सागर में मार गिराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया कि तीन जमीन पर हमला करने वाली क्रूज मिसाइलों और कई ड्रोनों को एक विध्वंसक द्वारा रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि हमला यमन में हूती बलों द्वारा संभावित रूप से इजरायल को निशाना बनाया गया था।

    यह भी पढ़ें-  बड़ी लड़ाई भड़का सकती है इजरायली सेना की गलती, हिजबुल्लाह से युद्ध नहीं करने दबाव डाल रहा USA

    अमेरिका युद्ध की स्थिति पर नजर बनाए हुए है

    बता दें कि राष्ट्रपति बाइडन के आदेश पर अमेरिकी सैन्य जहाज यूएसएस कार्नी उपस्थिति के रूप में लाल सागर में गश्त कर रहा था और यह जहाज गाजा पट्टी में इजरायल और हमास आतंकवादी समूह के बीच युद्ध की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

    राइडर ने कहा कि मिसाइलें यमन से दागी गईं थीं, जहां ईरान समर्थित हूती विद्रोही सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा समर्थित सरकार के साथ युद्ध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई अमेरिकी हताहत नहीं हुआ और रोकी गई मिसाइलें जमीन पर नहीं, बल्कि खुले पानी में गिरीं। हम निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि ये मिसाइलें किस लक्ष्य को निशाना बना रही थीं, लेकिन इन्हें यमन से लाल सागर के उत्तर की ओर जाते हुए लॉन्च किया गया था।

    यह भी पढ़ें- पर्दे के पीछे से कूटनीति कर रहा कतर, दोहा के हमास कार्यालय पर कड़ी निगरानी

    पेंटागन ने कही ये बात

    पेंटागन ने मंगलवार को संभावित तैनाती के लिए 2,000 कर्मियों को स्टैंडबाय पर रखने का भी आदेश दिया है। वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि तैनाती संकट के ऊपर निर्भर करेगी, जबकि व्हाइट हाउस ने जोर देकर कहा कि उसका अमेरिकी लड़ाकू बलों को जमीन पर उतारने का इरादा नहीं है।