Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: पर्दे के पीछे से कूटनीति कर रहा कतर, दोहा के हमास कार्यालय पर कड़ी निगरानी

    इजरायल-हमास युद्ध में कतर पर्दे के पीछे गहन कूटनीति में लगा हुआ है। कतर इजरायल और हमास के साथ कैदियों की अदला-बदली पर बातचीत कर रहा है। मालूम हो कि कतर ने साल 2013 में तालिबान को दोहा में एक राजनीतिक कार्यालय खोलने के लिए आमंत्रित किया था। कतर ने गाजा पट्टी को सालों से वित्तीय सहायता मुहैया करता आया है।

    By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 20 Oct 2023 05:11 AM (IST)
    Hero Image
    हमास पर लगातर कार्रवाई कर रहा इजरायल। फाइल फोटो।

    एएफपी, दोहा। हमास के हमले के बाद इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हवाई हमला कर रहा है। वहीं, इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में अब तक पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इधर, गाजा में बढ़ते संघर्ष के कारण कतर में हमास के कार्यालय में कड़ी जांच की जा रही है। मध्य पूर्व विश्लेषक एंड्रियास क्रीग (Andreas Krieg) ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि दोहा को हमास के साथ अपने संबंधों में पीछे हटना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह सब अमेरिकी प्रशासन के अनुरोध पर निर्भर करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्दे के पीछे से कतर कर रहा कूटनीति

    इजरायल-हमास युद्ध में कतर पर्दे के पीछे गहन कूटनीति में लगा हुआ है। कतर इजरायल और हमास के साथ कैदियों की अदला-बदली पर बातचीत कर रहा है। मालूम हो कि कतर ने साल 2013 में तालिबान को दोहा में एक राजनीतिक कार्यालय खोलने के लिए आमंत्रित किया था। कतर ने गाजा पट्टी को सालों से वित्तीय सहायता मुहैया करता आया है।

    कतर के पास काफी प्रभावः केग्रा

    क्रीग ने पिछले महीने वाशिंगटन और तेहरान के बीच कैदियों की अदला-बदली में ईरान के साथ मध्यस्थ के रूप में अपनी भूमिका की ओर इशारा करते हुए कहा कि कतर के पास काफी प्रभाव है। उन्होंने कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित कर रहा है कि कतर ईरान से बात कर यह सुनिश्चित कर सके कि विभिन्न ऑपरेटिव विकल्प क्या हैं और यह सुनिश्चित कर रहा है कि यह पूरी तरह से विफल न हो जाए।

    यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच नहीं थम रही खूनी जंग, इजरायली हमले में 3785 फलस्तीनी नागरिकों की मौत

    हमास पर लगातार इजरायल कर रहा कार्रवाई

    इजरायली अधिकारियों के मुताबिक, हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था, जिसमें अब तक 1400 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हमास के आतंकियों ने 200 से अधिक इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया है। इधर, गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायील हमलों मेंअब तक 3,700 से अधिक फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं।

    यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध का अमेरिकी सैनिकों पर असर, इराक और सीरिया में निशाना बनाकर हो रहे हमले