US Iran Relation: ट्रंप के आगे नरम पड़े ईरान के तेवर; खामेनेई के सहयोगी बोले- बातचीत से निकले समाधान
US Iran Relations ईरान के सर्वोच्च नेता के सलाहकार कमाल खर्राजी ने गुरुवार को कहा कि ईरान अमेरिका के साथ अपने विवादों को सुलझाने के लिए सभी दरवाजे बंद नहीं किए हैं। वह अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार है। हाल ही में ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी कि “अगर उसने हूतियों को बड़ी मात्रा में सप्लाई भेजना नहीं रोका तो अंजाम बुरा होगा।”

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान की दुश्मनी जगजाहिर है। कुछ सालों पहले ईरान के सबसे ताकतवर सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के अमेरिकी हवाई हमले में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच दुश्मनी अपने चरम पर पहुंच गई थी। ट्रंप के पहले शासन में कहा था कि ईरान से व्यापार जो करेगा वो अमेरिका से कारोबारी संबंध नहीं रख पाएगा। वहीं, ईरान ने भी अमेरिका की खुलकर खिलाफत की है।
अमेरिका से बातचीत के सारे दरवाजे बंद नहीं हुए: ईरान
ब ईरान, अमेरिका के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश में जुटा है। दरअसल, ईरान के सर्वोच्च नेता के सलाहकार कमाल खर्राजी ने गुरुवार को कहा कि ईरान, अमेरिका के साथ अपने विवादों को सुलझाने के लिए सभी दरवाजे बंद नहीं किए हैं। वह अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार है।
ट्रंप ने दी थी ईरान को धमकी
हाल ही में ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी कि “अगर उसने हूतियों को बड़ी मात्रा में सप्लाई भेजना नहीं रोका, तो अंजाम बुरा होगा।” ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “ईरान ने हूतियों को मिलिट्री सपोर्ट कुछ कम किया है, लेकिन अभी भी भारी मात्रा में सप्लाई भेज रहा है। इसे तुरंत बंद करना होगा। हूतियों को खुद लड़ने दो। वैसे भी वे हारेंगे, लेकिन इस तरह जल्दी हारेंगे।”
ट्रंप की इस धमकी को सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ट्रंप की धमकियों को बेबुनियाद बताया है। विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने कहा कि जब तक अमेरिका हम पर दबाव बनाता रहेगा, तब तक बातचीत असंभव है।
ईरान ने दुनिया को दिखाया 'मिसाइल सिटी'
वहीं, ईरान ने अपने तीसरे भूमिगत मिसाइल ठिकाने को उजागर कर दिया है। ईरान ने इस नई सैन्य सुविधा को 'मिसाइल सिटी' करार दिया है। इस मिसाइल सिटी में अत्याधुनिक हथियारों से लैस भूमिगत सुरंगें हैं। बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को समाप्त करने के लिए 2 महीने की समय सीमा निर्धारित की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।