'दस लाख से भी ज्यादा लोग मारे जाएंगे', इस संस्थान के CEO ने दी चेतावनी; कहा- बड़ी गलती कर रहे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद से ही दुनिया भर में दी जा रही फंडिंग में कटौती की है। अब चर्चा है कि ट्रंप दुनिया के सबसे गरीब देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराने वाली संस्था गावी को मिलने वाला फंड भी रोक सकते हैं। अमेरिका इस संस्थान के बजट का करीब एक चौथाई हिस्सा फंड करता है।

एएफपी, वाशिंगटन। दुनिया के सबसे गरीब देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराने वाली संस्था गावी ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका द्वारा दी जाने वाली फंडिंग में कटौती की गई तो दस लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है।
बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका गावी को मिलने वाली फंडिंग को समाप्त करने की योजना बना रहा है। यह निर्णय 281 पन्नों की स्प्रेडशीट में शामिल था, जिसे सोमवार रात को यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट ने कांग्रेस को भेजा था।
ट्रंप ने की है बड़ी कटौतियां
हालांकि गावी की सीईओ सानिया निश्तर अमेरिकी सरकार की तरफ से किसी भी टर्मिनेशन का नोटिस नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अमेरिका से गावी की फंडिंग में कटौती से वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा और और खतरनाक बीमारियों के प्रकोप से हर जगह जीवन खतरे में पड़ जाएगा।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों और संगठनों ने भी चेतावनी दी है कि गावी की फंडिंग में कटौती से अंततः दुनिया को अधिक धन की हानि होगी और कई घातक बीमारियों के खिलाफ लड़ाई में एक चौथाई सदी की प्रगति पीछे छूट जाएगी। बता दें कि ट्रंप ने अमेरिका द्वारा दुनिया में दी जा रही फंडिंग पर लगातार रोक लगाई जा रही है।
अमेरिका देता है एक चौथाई फंड
- गावी पब्लिक-प्राइवेट भागीदारी वाला संस्थान है। इसका मुख्यालय जिनेवा में है। यह दुनिया के आधे से ज्यादा बच्चों को कोविड-19, इबोला, मलेरिया, रेबीज, पोलियो, हैजा, टीबी, टाइफाइड और पीले बुखार जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाने में मदद करता है।
- अमेरिका इस संस्थान के बजट का करीब एक चौथाई हिस्सा फंड करता है। ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ग्रुप के प्रमुख एंड्रयू पोलार्ड ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन की व्यापक सहायता कटौती के सामने, संस्थाएँ बोलने से हिचक रही हैं, क्योंकि उन्हें निशाना बनाया जा सकता है।
ब्रॉडकास्टर का फंड रोकने को कहा
डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी मीडिया का रिश्ता कुछ बेहतर नहीं रहा है। दोनों एक-दूसरे पर हमले करते ही रहते हैं। अब ट्रंप ने अमेरिकी संसद से दो पब्लिक ब्रॉडकास्टर का फंड तुरंत रोकने का अह्वान किया है। ट्रम्प ने रेडियो नेटवर्क एनपीआर और ब्रॉडरास्ट चैनल पीबीएस को डेमोक्रेट पार्टी के हथियार कहा है।
ट्रम्प ने गुरुवार को अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'एनपीआर और पीबीएस, दो भयानक और पूरी तरह से पक्षपाती प्लेटफॉर्म की फंडिंग कांग्रेस द्वारा तुरंत रोकी जानी चाहिए।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।