इजरायल के खिलाफ एक हुए दो इस्लामिक देश, मतभेद भुला दोहा पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति नाह्यान; थानी से की मुलाकात
कतर पर इजरायल के हवाई हमले के बाद यूएई के राष्ट्रपति शेख मुहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान पुराने मतभेदों को भुलाकर बुधवार को दोहा पहुंचे और उन्होंने कतर के शासक शेख तमीम बिन हामद अल थानी से मुलाकात की। नाह्यान इजरायल की गतिविधियों को लेकर पूर्व में बेचैनी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने वेस्ट बैंक को बांटने की इजरायल की योजना का विरोध भी किया है।

एपी, दोहा। कतर पर इजरायल के हवाई हमले के बाद यूएई के राष्ट्रपति शेख मुहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान पुराने मतभेदों को भुलाकर बुधवार को दोहा पहुंचे और उन्होंने कतर के शासक शेख तमीम बिन हामद अल थानी से मुलाकात की।
कतर ने अभी तक इजरायल को मान्यता नहीं दी
नाह्यान इजरायल की गतिविधियों को लेकर पूर्व में बेचैनी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने वेस्ट बैंक को बांटने की इजरायल की योजना का विरोध भी किया है। विदित हो कि कतर ने अभी तक इजरायल को मान्यता नहीं दी है और दोनों देशों के बीच कोई संबंध नहीं हैं।
थानी ने कही ये बात
ऐसी स्थिति में कतर इजरायल को जवाब देने के तरीकों पर विचार कर रहा है। वैसे इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के लिए मध्यस्थता कर रहे कतर पर हमले पर विश्व में हैरानी जताई जा रही है।
कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल-थानी ने बुधवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की निंदा की और उन पर क्षेत्रीय स्थिरता को नुकसान पहुंचाने तथा युद्ध विराम या गाजा में अब भी बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की किसी भी उम्मीद को खत्म करने का आरोप लगाया।
बुधवार को सीएनएन के साथ एक विशेष साक्षात्कार में अल-थानी ने दोहा पर इजरायल के हालिया हवाई हमले को "राज्य आतंक" बताया और चेतावनी दी कि इस हमले ने कतर द्वारा इजरायल और हमास के बीच किए जा रहे नाजुक मध्यस्थता प्रयासों को ध्वस्त कर दिया है।
इजरायल पर प्रतिबंध पर होगी चर्चा
यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सला वोन डेर लिएन गाजा के मसले पर इजरायल पर प्रतिबंध और आंशिक रूप व्यापार को रोकने की इच्छा जताई है। लेकिन 27 यूरोपीय देशों का यह समूह इजरायल पर कार्रवाई को लेकर बंटा हुआ है, संघ का बहुमत क्या चाहता है यह स्पष्ट नहीं है।
इजरायल ने किया दोहा में हमला
लिएन का यह बयान मंगलवार को कतर में हमास नेताओं पर हुए इजरायली हमले के बाद आया है। हमास नेता युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव पर विचार करने के लिए दोहा में एकत्रित हुए थे तभी उन पर इजरायल ने हवाई हमला कर दिया था।
संगठन के पांच सदस्य मारे गए
हमास ने कहा है कि इजरायली हमले में उसके शीर्ष नेताओं को नुकसान नहीं हुआ है लेकिन संगठन के पांच सदस्य मारे गए हैं। कतर ने बताया है कि हमले में उसके सुरक्षा बल का एक जवान मारा गया और कई घायल हुए हैं। इस हमले की विश्व में व्यापक निंदा हुई है।
गाजा में भूख से पांच और मरे
गाजा में बुधवार को भूखजनित बीमारियों से पांच और लोग मर गए। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। इन लोगों को मिलाकर गाजा में भूख संबंधी कारणों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 404 हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।