Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAE की हवाई तकनीक बदल देगी यात्रियों की जिंदगी! अबू धाबी एयरपोर्ट पर बिना पासपोर्ट-आईडी कार्ड के कर सकेंगे यात्रा

    Updated: Fri, 09 Aug 2024 09:41 AM (IST)

    आने वाले समय में यात्रियों को एयरपोर्ट पर पासपोर्ट आईडी कार्ड टिकट चेक-इन इमिग्रेशन और बोर्डिंग की प्रक्रिया से आराम मिल सकता है। संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी के जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भविष्य में इस्तेमाल होने वाली नई तकनीक से लोगों के समय की बचत होगी। जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने नए स्मार्ट ट्रैवल प्रोजेक्ट के साथ हवाई यात्रा में क्रांति लाने की जोरों से तैयार कर रहा है।

    Hero Image
    एतिहाद एयरलाइंस में हो रहा है नई तकनीक का इस्तेमाल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने से पहले यात्रियों को एक नहीं बल्कि कई बार चेकिंग से होकर गुजरना पड़ता है। उसे कई काउंटर्स से होकर गुजरना होता है, ऐसे में फ्लाइट में चढ़ने की प्रक्रिया यात्री के लिए वाकई परेशानी भरी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को उड़ान के प्रस्थान से कम से कम दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होता है। यह इसलिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यात्री के पास चेक-इन, अपने सामान की जांच करने, सुरक्षा जांच और इमिग्रेशन से गुजरने और बोर्डिंग गेट तक पहुचने के लिए पर्याप्त समय हो।

    यात्रियों को मिलेगी झंझटों से निजात

    लेकिन आने वाले समय में यात्रियों को इन सभी झंझटों से निजात मिल सकती है। दरअसल, भविष्य में जल्द ही पासपोर्ट, आईडी कार्ड, टिकट, चेक-इन, इमिग्रेशन और बोर्डिंग यात्रियों के लिए आसानी हो सकती है। से कर सकें? संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी के जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह जल्द ही हकीकत बन सकता है।

    स्मार्ट ट्रैवल प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है यूएई

    सीएनएन की खबर के मुताबिक, जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने नए स्मार्ट ट्रैवल प्रोजेक्ट के साथ हवाई यात्रा में क्रांति लाने की जोरों से तैयार कर रहा है। साल 2025 तक, पूरा एयरपोर्ट आगमन (Arrival) से प्रस्थान (Departure) तक हर पहचान चेकपॉइंट पर अत्याधुनिक बायोमेट्रिक सेंसर से लैस होगा।

    लोगों की यात्रा के अनुभव को बदल देगी नई तकनीक

    यह गेम-चेंजिंग तकनीक लोगों की यात्रा के अनुभव को बदल देगी। यह तकनीक आने से लोगों की यात्रा तेज, अधिक सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक बन जाएगी।

    बायोमेट्रिक सेंसर से होगी यात्रियों की पहचान

    जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुख्य सूचना अधिकारी एंड्रयू मर्फी ने कहा कि बायोमेट्रिक सेंसर को बिना किसी पूर्व-पंजीकरण की जरूरत के डिजाइन किया गया है, इससे यात्रियों को एयरपोर्ट से गुजरते समय ऑटोमेटिक पहचाना और प्रमाणित किया जाता है, जिससे पूरी प्रक्रिया में काफी तेजी आती है।

    उन्होंने आगे कहा कि लोग शिकायत कर रहे थे कि एयरपोर्ट की चेकिंग प्रक्रिया में काफी समय लगता है। मगर इतने बड़े एयरपोर्ट अब से कुछ ही मिनटों में आवागमन कर पाना अभूतपूर्व होगा।

    एतिहाद एयरलाइंस में हो रहा तकनीक का इस्तेमाल

    एंड्रयू मर्फी ने बताया कि बायोमेट्रिक सेंसर तकनीक पहले से ही एयरपोर्ट के कुछ हिस्सों में इस्तेमाल की जा रही है, खासतौर से इसका इस्तेमाल एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट्स में किया जा रहा है।

    पर्यटकों को भी मिलेगी सुविधा

    मर्फी के मुताबिक, जब कोई यात्री पहली बार यूएई आता है, चाहे वह निवासी हो या पर्यटक तो उसका बायोमेट्रिक डेटा इमिग्रेशन में पहचान, नागरिकता, सीमा शुल्क और ICP के लिए फेडरल अथॉरिटी द्वारा कैप्चर किया जाता है। इसके बाद हवाई अड्डे की प्रणाली यात्रियों की पहचान सत्यापित करने के लिए इस मौजूदा डेटाबेस का इस्तेमाल करती है।

    ये भी पढ़ें: Pakistan: पूर्व PM इमरान खान ने शहबाज सरकार को कह दिया ‘मूर्ख’, बोले- जल्द होगा सत्ता का अंत