Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaza ceasefire: आज तीन और कैदी रिहा करेगा हमास, इजरायल 183 फलस्तीनी कैदियों को मुक्त करने को तैयार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 01 Feb 2025 07:10 AM (IST)

    गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल और हमास के बीच हुआ समझौता प्रगति पर है। वहीं इजरायल और हमास शनिवार को गाजा युद्धविराम के तहत कैदियों के बदले कैदियों की चौथी अदला-बदली करेंगे जिसमें फिलिस्तीनी समूह इजरायली जेलों में बंद 183 फलस्तीनी कैदियों के बदले में तीन इजरायली बंदियों को मुक्त करने के लिए तैयार है।

    Hero Image
    इजरायल 183 फलस्तीनी कैदियों को मुक्त करने को तैयार (फोटो- रॉयटर)

    रॉयटर, यरुशलम। गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल और हमास के बीच हुआ समझौता प्रगति पर है। इजरायल और हमास शनिवार को गाजा युद्धविराम के तहत कैदियों के बदले कैदियों की चौथी अदला-बदली करेंगे, जिसमें फिलिस्तीनी समूह इजरायली जेलों में बंद 183 फलस्तीनी कैदियों के बदले में तीन इजरायली बंदियों को मुक्त करने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को हमास ने तीन इजरायली बंधक रिहा किए थे

    शनिवार को रिहा किए जाने वाले इजरायली बंधकों के नाम हमास ने सार्वजनिक कर दिए हैं। जिन बंधकों की रिहाई होगी उनमें इजरायल के चर्चित यार्डेन बिबास भी शामिल हैं। इससे पहले गुरुवार को हमास ने तीन इजरायली और पांच थाई बंधक रिहा किए थे। उनके बदले में इजरायल ने 110 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया था।

    नेतन्याहू ने किया था बंधकों का स्वागत

    प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को रिहा हुए बंधकों का देश की ओर से स्वागत किया है। ताजा युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने 10 इजरायली बंधकों को रिहा किया है, बदले में इजरायल ने 400 फलस्तीनी कैदी रिहा किए हैं। हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को इजरायली शहरों पर हमला कर करीब 250 लोगों को अगवा कर उन्हें बंधक बनाया था।

    नवंबर 2023 में हुए युद्धविराम समझौते के दौरान भी 105 बंधक रिहा किए गए थे। शनिवार (एक फरवरी) को यार्डेन बिबास, कीथ सीगेल और ओफर केल्डेरोन को हमास रिहा करेगा। यार्डेन और उनके परिवार को जब अगवा किया गया था तब उनका छोटा बेटा कीर नौ महीने का और बड़ा बेटा एरिएल चार वर्ष का था। दोनों बच्चों और उनकी मां शीरी का भी हमास के लड़ाकों ने अपहरण किया था।

    हमास ने 2023 के अंत में बताया कि गाजा में इजरायली बमबारी में शीरी और उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई है। हमास ने उनके शवों को दिखाने वाला वीडियो भी जारी किया था। रिहा होने वाली कीथ के पास अमेरिका और ओफर के पास फ्रांस की नागरिकता भी है।

    हमास 33 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा

    ताजा समझौते के तहत छह सप्ताह में हमास 33 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा, बदले में इजरायल 990 फलस्तीनी कैदी रिहा करेगा। फलस्तीनी बहुल वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में शुक्रवार को इजरायली कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए जबकि एक इजरायली सैनिक की मौत हुई है। मारे गए इजरायली सैनिक का नाम सार्जेंट लिएम हेजी है।

    यह भी पढ़ें- इजरायल ने देरी से फलस्तीनी कैदियों को किया रिहा, काफी असमंजस भरी रही स्थिति; भड़क गया हमास