दक्षिणी ईरान के शाह चिराग दरगाह में तीन हथियारबंद आतंकियों ने बोला हमला, 15 लोगों की मौत
ईरान में एक आतंकी हमले में 15 लोग मारे गए हैं और 40 लोग घायल हुए हैं। यह हमला दक्षिणी ईरान के शिराज इलाके में स्थित शाह चिराग दरगाह में हुई है। तीन हथियारबंद आतंकवादी स्थानीय समय के अनुसार शाम 545 बजे दरगाह में घुसे।

दुबई, रायटर।ईरान में बुधवार को एक शिया मस्जिद में आतंकी हमले में 15 लोग मारे गए हैं और 40 लोग घायल हुए हैं। यह हमला दक्षिणी ईरान के शिराज इलाके में स्थित शाह चेराघ मस्जिद में हुई है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ईरान में पुलिस हिरासत में युवती की की मौत के विरोध में पिछले 40 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ईरना ने न्याय विभाग के हवाले से कहा कि तीन हथियारबंद आतंकवादी स्थानीय समय के अनुसार शाम 5:45 बजे दरगाह में घुसे। दरगाह में घुसते ही आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
सुन्नी आतंकवादी संगठन ने दिया वारदात को अंजाम
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ईरना ने न्याय विभाग के हवाले से कहा कि तीन हथियारबंद आतंकवादी स्थानीय समय के अनुसार शाम 5:45 बजे मस्जिद में घुसे। दरगाह में घुसते ही आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक भागने में सफल रहा है। एजेंसी के अनुसार ये आतंकवादी तकफीरी गुट से जु़ड़े थे। तकफीरी शब्द का इस्तेमाल सुन्नी मुस्लिम आतंकियों के लिए किया जाता है जो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की तरह ही है। इस गुट के आतंकियों ने पहले भी शिया धर्मस्थलों पर हमले किए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से जु़ड़ी एक वेबसाइट ने कहा है कि हमलावर विदेशी थे।
इसे भी पढ़ें: Ukraine War में रूस और ईरान की जुगलबंदी के क्या मायने हैं? पुतिन ईरानी हथियारो का क्यों कर रहे इस्तेमाल
मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल
एजेंसी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि हमलावर एक कार में थे और शाह चिराग की दरगाह के प्रवेश द्वार पर तीर्थयात्रियों और कर्मचारियों को गोली मार दी। पुलिस ने तीन 'आतंकवादियों' में से दो को गिरफ्तार कर लिया और तीसरे की तलाश कर रही थी। अर्ध-सरकारी तसनीम समाचार एजेंसी ने कहा कि मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने ईरान हिजाब आंदोलन का किया समर्थन, कहा- महिलाओं की आवाज को दबा नहीं सकते
ईरानी पुलिस ने शोक मनाने वालों पर की कार्रवाई
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, हमला उसी दिन हुआ, जब ईरानी सुरक्षा बलों ने अमिनी के कुर्द गृह नगर साकेज में एकत्रित हुए शोक मनाने वालों पर गोलियां चलाईं। प्रत्यक्ष गवाह ने कहा कि दंगा पुलिस ने महसा के स्मारक समारोह के लिए कब्रिस्तान में इकट्ठा हुए शोक मनाने वालों को गोली मार दी और दर्जनों को गिरफ्तार कर लिया। ईरान की अर्ध-आधिकारिक आईएसएनए समाचार एजेंसी ने कहा कि लगभग 10,000 लोग कब्रिस्तान में एकत्र हुए थे। यह कहते हुए कि सुरक्षा बलों और वहां के लोगों के बीच संघर्ष के बाद इंटरनेट काट दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।