'तो हम बंधकों को खत्म कर देंगे' ट्रंप की चेतावनी के बाद हमास की इजरायल को धमकी
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने बुधवार को कहा कि सात अक्टूबर 2023 से लेबनान पर इजरायली हमलों में 4047 लोग मारे गए हैं और 16638 अन्य घायल हुए हैं। हमलों में 316 बच्चों और 790 महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं गाजा पर इजरायली सैन्य हमले की शुरुआत के बाद से 44532 फलस्तीनी मारे गए हैं और 105538 घायल हुए हैं।

रॉयटर्स, दुबई। हमास ने कहा कि उसे जानकारी मिली है कि इजरायल जून में गाजा के नुसीरत शिविर में चलाए गए बंधक बचाव अभियान के तरह ही एक और बचाव अभियान का इरादा रखता है। धमकी देते हुए कहा कि अगर इजरायल की ओर से ऐसा कोई अभियान चलाया जाता है, तो हम बंधकों को खत्म कर देंगे।
इजरायली बचाव अभियान कब होने वाला है?
हमास ने 22 नवंबर को लड़ाकों को जारी एक आंतरिक आदेश में कहा है कि निर्देशों का पालन करने के किसी भी परिणाम पर विचार न करें। बंधकों के भाग्य के लिए इजरायल जिम्मेदार है। इसमें यह नहीं बताया गया कि ऐसा कोई इजरायली बचाव अभियान कब होने वाला है।
डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दिया अल्टीमेटम
यह जानकारी तब सामने आई है जब एक दिन पहले ही अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि जनवरी में उनके पद संभालने से पहले गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को हमास रिहा कर दे।
युद्धविराम समझौते तक पहुंचने के प्रयास
इस बीच, रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज के हवाले से कहा गया है कि हमास पर दबाव बढ़ रहा है और इस बार हम वास्तव में एक बंधक समझौते को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे। वहीं, ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज इजरायल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रान डर्मर से मुलाकात करेंगे। उम्मीद है कि दोनों गाजा बंधक और युद्धविराम समझौते तक पहुंचने के प्रयासों पर चर्चा करेंगे।
इजराइली नागरिकों का अपनी सेना पर हमला
इजरायल के नागरिकों ने बुधवार को तड़के दो फलस्तीनी कस्बों पर हमला कर दिया। उन्होंने संपत्ति में आग लगा दी और पत्थर फेंके। यह हमला तब हुआ जब पुलिस ने कब्जे वाले पश्चिमी तट पर एक अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का प्रयास किया। उन्होंने सुरक्षा बलों पर भी हमला बोल दिया। इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इजरायली हमलों में गाजा में 32 लोग मारे गए
बता दें कि इजरायल ने बीते शनिवार को गाजा में विभिन्न हमलों में 32 लोग मार गिराए। इजरायली सेना ने दावा किया है कि मारे गए लोगों में से कई सात अक्टूबर, 2023 को इजरायली शहरों पर हुए हमलों में शामिल थे। मारे गए लोगों में एक राहत संगठन वर्ल्ड सेंट्रल किचेन का कर्मचारी भी था। इन्हें मिलाकर गाजा में मारे गए फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 44,532 हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।