US-Houthi: हूती का लाल सागर में अमेरिका से समझौता, इजरायल पर जारी रहेंगे हमले
इस सिलसिले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका यमन में हाउती के ठिकानों पर बमबारी रोक रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाउती समूह प्रमुख समुद्री मार्गों से बाधा हटाने के लिए तैयार हो गया है। लेकिन इस समझौते में इजरायल शामिल नहीं है उसके साथ हूती की लड़ाई जारी रहेगी। अब लाल सागर में अमेरिका और कुछ अन्य देशों के जहाजों पर हमले नहीं होंगे।

रॉयटर, दुबई। यमन के हूती समूह ने कहा है कि उसका अमेरिका के साथ समझौता हो गया है और अब लाल सागर से मालवाही जहाजों के गुजरने की छूट रहेगी। इससे समुद्र के जरिये वैश्विक व्यापार में अब बाधा नहीं आएगी। लेकिन इस समझौते में इजरायल शामिल नहीं है, उसके साथ हूती की लड़ाई जारी रहेगी।
बाधा हटाने पर मान गया हूती
इस सिलसिले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका यमन में हाउती के ठिकानों पर बमबारी रोक रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि हूती समूह प्रमुख समुद्री मार्गों से बाधा हटाने के लिए तैयार हो गया है।
ट्रंप के एलान के बाद ओमान ने कहा कि उसकी मध्यस्थता में अमेरिका और हूत के बीच समझौता हुआ है और अब लाल सागर में अमेरिका और कुछ अन्य देशों के जहाजों पर हमले नहीं होंगे।
अमेरिका के साथ महीनों से तनातनी चल रही
विदित हो कि गाजा पर इजरायल के हमले के विरोध में नवंबर 2023 से हाउती ने व्यापार की ²ष्टि से महत्वपूर्ण लाल सागर में मालवाही जहाजों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है। इसके चलते उसकी अमेरिका के साथ महीनों से तनातनी चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।