Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US-Houthi: हूती का लाल सागर में अमेरिका से समझौता, इजरायल पर जारी रहेंगे हमले

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 08 May 2025 02:53 AM (IST)

    इस सिलसिले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका यमन में हाउती के ठिकानों पर बमबारी रोक रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाउती समूह प्रमुख समुद्री मार्गों से बाधा हटाने के लिए तैयार हो गया है। लेकिन इस समझौते में इजरायल शामिल नहीं है उसके साथ हूती की लड़ाई जारी रहेगी। अब लाल सागर में अमेरिका और कुछ अन्य देशों के जहाजों पर हमले नहीं होंगे।

    Hero Image
    अमेरिका यमन में हाउती के ठिकानों पर बमबारी रोक रहा है (सांकेतिक तस्वीर)

    रॉयटर, दुबई। यमन के हूती समूह ने कहा है कि उसका अमेरिका के साथ समझौता हो गया है और अब लाल सागर से मालवाही जहाजों के गुजरने की छूट रहेगी। इससे समुद्र के जरिये वैश्विक व्यापार में अब बाधा नहीं आएगी। लेकिन इस समझौते में इजरायल शामिल नहीं है, उसके साथ हूती की लड़ाई जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाधा हटाने पर मान गया हूती

    इस सिलसिले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका यमन में हाउती के ठिकानों पर बमबारी रोक रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि हूती समूह प्रमुख समुद्री मार्गों से बाधा हटाने के लिए तैयार हो गया है।

    ट्रंप के एलान के बाद ओमान ने कहा कि उसकी मध्यस्थता में अमेरिका और हूत के बीच समझौता हुआ है और अब लाल सागर में अमेरिका और कुछ अन्य देशों के जहाजों पर हमले नहीं होंगे।

    अमेरिका के साथ महीनों से तनातनी चल रही

    विदित हो कि गाजा पर इजरायल के हमले के विरोध में नवंबर 2023 से हाउती ने व्यापार की ²ष्टि से महत्वपूर्ण लाल सागर में मालवाही जहाजों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है। इसके चलते उसकी अमेरिका के साथ महीनों से तनातनी चल रही है।